Home समाचार विपक्ष के एकजुट होने से पहले ही बिखरने के संकेत, कांग्रेस नेता...

विपक्ष के एकजुट होने से पहले ही बिखरने के संकेत, कांग्रेस नेता वीरप्‍पा मोइली ने कहा- मोदी विरोध के नाम पर विपक्ष को एकजुट करने की कोशिश सबसे बड़ी भूल साबित होगी

SHARE

बंगाल में जीत से उत्साहित ममता बनर्जी और कांग्रेस सहित पूरा विपक्ष मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चाबंदी का प्रयास कर रहा है। उन्हें लग रहा है कि 2024 में एकजुट होकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को चुनौती दी जा सकती है। ममता बनर्जी के दिल्ली दौरे से विपक्षी दलों को ऊर्जा मिली और विपक्ष को एकजुट करने की मुहिम शुरू हुई। लेकिन वरिष्ठ कांग्रेस नेता एम वीरप्पा मोइली ने विपक्षी दलों को आईना दिखाया और विपक्षी मोर्चाबंदी को लेकर भी आगाह किया। मोइली का कहना है कि केवल मोदी विरोधी एजेंडे से विपक्षी मोर्चे को बीजेपी का मुकाबला करने में सफलता नहीं मिलने वाली।

वीरप्पा मोइली ने चुनाव से पूर्व मोर्चे के नेतृत्व को लेकर चल रही कवायद पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर अभी से मोर्चे के नेतृत्व को लेकर बात होगी, तो ऐसा मोर्चा कभी कामयाब नहीं होगा। साथ ही यह भी कहा कि कुछ वर्गों में आम धारणा बन गई है कि केवल मोदी विरोधी भावना विपक्षी दलों को एक साथ ला रही है। ऐसे में यह नहीं दिखाई देनी चाहिए। विपक्ष को नसीहत देते हुए मोइली ने कहा कि किसी व्यक्ति विशेष का विरोध किसी भी राजनीतिक मोर्चे को आगे लेकर नहीं जाएगा।

वीरप्पा मोइली की नसीहत से लग रहा है कि यह मुहिम अभी ठीक से शुरू भी नहीं हो पाई है कि जनता के बीच संदेश जाने लगा है कि विपक्ष का एजेंडा मोदी विरोध पर आधारित है। उसके पास कोई ठोस विकल्प नहीं है। वहीं मोर्चाबंदी को लेकर विपक्षी दलों के बीच एकराय उभरकर सामने नहीं आ रही है। शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता नरेश गुजराल ने कहा कि विपक्ष की ओर से इस तरह की मुहिम की अभी से शुरुआत करना जल्दबाजी होगी। लोकसभा चुनाव आने में अभी भी तीन साल का समय है। इसके पहले कई राज्‍यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। इन चुनावों के नतीजों को देखने के बाद ही इस तरह की मुहिम की शुरुआत करना सही साबित होगा।

विपक्षी दलों के अलग-अलग सुर देखकर लग रहा है कि विपक्षी मोर्चाबंदी फिलहाल संभव नहीं दिखती है, क्योंकि बंगाल जीत के बाद ममता बनर्जी मोर्चे का नेतृत्व करने को लेकर काफी उत्साहित है, वहीं वीरप्पा मोइली की नसीहत से लगता है कि कांग्रेस चुनाव से पहले ममता के नेतृत्व को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं है। वह न्यूनतम साझा कार्यक्रम के जाल में ममता को उलझाकर गठबंधन के नेतृत्व से दूर रखना चाहती है। कांग्रेस को लग रहा है कि अगर ममता को अभी से मोर्चे का नेतृत्व करने का मौका दिया जाता है, तो आगे चलकर गांधी पारिवार की राह मुश्किल हो सकती है, जैसे पी वी नरसिम्हा राव के प्रधानमंत्री रहते हुआ था। 

कुछ विपक्षी दल राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव तक इंतजार करने और नतीजे देखने की रणनीति पर चल रहे हैं। उन्हें लग रहा है कि राज्य विधानसभा चुनाव खासकर उत्तर प्रदेश का चुनाव राष्ट्रीय राजनीति के लिए निर्णायक साबित होगा। अगर योगी के नेतृत्व में बीजेपी की जीत होती है तो प्रधानमंत्री मोदी का जादू बरकार रहेगा और उन्हें लोकसभा में चुनौती देना मुश्किल होगा। शिरोमणि अकाली दल की नजर पंजाब चुनाव पर है। कृषि कानून को लेकर चल रहा विवाद और उसका असर पंजाब चुनाव में देखने को मिल सकता है। इसलिए अकाली दल पंजाब चुनाव के नतीजे आने के बाद बनने वाले समीकरण में अपनी भूमिका तलाश रहा है। उधर महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी सरकार में भी खींचतान चल रही है। ऐसे में मोर्चा बनने से पहले ही बिखरता नजर आ रहा है।   

 

Leave a Reply