Home केजरीवाल विशेष पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी ने चिदंबरम को लगाई लताड़

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी ने चिदंबरम को लगाई लताड़

SHARE

दिल्ली विधानसभा चुनाव में पार्टी के बदतर प्रदर्शन के बाद भी खुशी मनाने पर दिल्ली महिला कांग्रेस प्रमुख शर्मिष्ठा मुखर्जी ने पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को लताड़ लगाई है। दिल्ली चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन निल बट्टे सन्नाटा यानी जीरो रहा है। पार्टी के 63 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई। अब तक के सबसे खराब प्रदर्शन के बाद अरविंद केजरीवाल को बधाई देने और पार्टी की खुशी पर पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम के ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए पूछा कि क्या कांग्रेस को अपनी दुकान बंद कर देनी चाहिए?

शर्मिष्ठा ने अपने ट्वीट में कहा है कि सर, बस इतना जानना चाहती हूं कि क्या कांग्रेस राज्यों में बीजेपी को हराने के लिए क्षेत्रीय दलों को आउटसोर्स कर रही है? अगर नहीं, तो फिर हम अपनी हार पर मंथन करने के बजाय आम आदमी पार्टी की जीत पर गर्व क्यों कर रहे हैं? और अगर ऐसा है, तो हमें (पीसीसी) अपनी दुकान बंद कर देनी चाहिए।

पी चिदंबरम ने केजरीवाल को बधाई देते हुए कहा था कि मैं दिल्ली के लोगों को सलाम करता हूं जिन्होंने 2021 और 2022 में अन्य राज्यों जहां चुनाव होंगे, उनके लिए मिसाल पेश की है।

इसके पहले शर्मिष्ठा मुखर्जी ने दिल्ली में पार्टी के खराब प्रदर्शन पर लिखा था कि हम दिल्ली में फिर हार गए। बहुत हुआ आत्ममंथन अब एक्शन का समय है। शीर्ष स्तर पर निर्णय लेने में देरी, राज्य स्तर पर रणनीति और एकजुटता का अभाव, निरुत्साह कार्यकर्ता, निचले स्तर पर संवाद नहीं होना हार के कारण हैं। मैं अपने हिस्से की जिम्मेदारी स्वीकार करती हूं।

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि अगर बीजेपी विभाजनकारी राजनीति कर रही है, केजरीवाल स्मॉर्ट पॉलिटिक्स कर रहे हैं तो हम क्या कर रहे हैं? क्या हम ईमानदारी से कह सकते हैं कि हमने घर को संभालने के लिए पूरा प्रयास किया? हम कांग्रेस को ही कैप्चर करने में जुटे रहे, जबकि बाकी दल भारत को कैप्चर कर रहे थे।

Leave a Reply