उत्तराखंड में ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को हिंदू धर्म से बाहर कर दिया है। ज्योतिर्मठ के प्रमुख स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने बद्रीनाथ में राहुल गांधी को हिंदू धर्म से निष्कासित करने की घोषणा करते हुए यह भी कहा कि अब इनकी कोई पूजा भी न कराई जाए। उन्होंने कहा कि संसद में मनुस्मृति पर दिए गए बयान को लेकर राहुल गांधी से अपना रुख साफ करने को कहा गया था, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। इसलिए आज उन्हें हिंदू धर्म से बहिष्कृत करने की सार्वजनिक घोषणा करता हूं।
“अगर राहुल गांधी हिंदू होते तो मनुस्मृति को अपना किताब मानते..”
◆ ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा#Shankaracharya | #RahulGandhi | Manusmriti pic.twitter.com/YmTAXCXIfi
— News24 (@news24tvchannel) May 4, 2025
शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा कि कोई व्यक्ति जब हिंदू धर्मग्रंथों का लगातार अपमान करता है और सफाई देने से बचता है, उसे हिंदू धर्म में रहने का अधिकार नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि जो व्यक्ति मनुस्मृति को अपना ग्रंथ नहीं मानता, वह हिंदू नहीं हो सकता। शंकराचार्य ने कहा कि राहुल गांधी ने अपने भाषण के दौरान मनुस्मृति के खिलाफ टिप्पणी की। राहुल गांधी ने कहा था कि यह ‘आपकी किताब’ में लिखा है, जिसका मतलब है कि वह खुद को हिंदू नहीं मानते। जो व्यक्ति मनुस्मृति को अपनी किताब नहीं मानता, वह हिंदू नहीं हो सकता। शंकराचार्य ने साफ कहा कि अब राहुल गांधी को हिंदू न माना जाए। हिंदू पुरोहित और पंडित उनके यहां पूजा न कराएं। मंदिरों में उनके प्रवेश को वर्जित किया जाए। सोशल मीडिया पर यह खबर सुर्खियों में है…
🚨 BIG BREAKING | शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने राहुल गांधी को सनातन धर्म से बाहर किया!
“राहुल गांधी अब हिंदू नहीं हैं!” शंकराचार्य का ऐलान
मंच से स्पष्ट कहा “राहुल ने संसद में मनुस्मृति पर टिप्पणी कर सनातन धर्म का अपमान किया।”तीन महीने पहले स्पष्टीकरण मांगा गया था,
लेकिन… pic.twitter.com/jJmWuaZiIP— Prof Sudhanshu 🚩 (@ProfSudhaanshu) May 5, 2025
राहुल गांधी कभी हिंदू नहीं था। मंदिर-मंदिर घूम कर हिंदू होने का वोट की राजनीति के लिए केवल ढोंग करता था।
ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य श्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी ने संसद में राहुल गांधी द्वारा मनुस्मृति के अपमान पर तीन महीने पहले प्रयागराज कुंभ में आयोजित धर्म संसद से उसे… pic.twitter.com/KopzT5wHUv
— SSandeep Deo | संदीप देव (@sdeo76) May 5, 2025
अगर राहुल गांधी हिंदू होते तो मनुस्मृति को अपना किताब मानते, इसका मतलब वो हिंदू नहीं हैं”
शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी का संदेश @SupriyaShrinate https://t.co/Crl7LJViyi pic.twitter.com/LIM2taWkOl
— Lala (@FabulasGuy) May 4, 2025
मतलब शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद भी मानते है राहुल गांधी हिन्दू नहीं है pic.twitter.com/poiRCenCuK
— Social Tamasha (@SocialTamasha) May 4, 2025
Explosive News‼️
➡️Rahul Gandhi declared as not a Hindu.
➡️ No purohit to carry out any religious activity for Rahul Gandhi.
➡️Rahul Gandhi not to be allowed to enter Hindu Temples.
➡️ Complete boycott of Rahul Gandhi from Hindu Dharma.Surgical Strike by Shankaracharya Swami… pic.twitter.com/nHOhkUQhat
— Himanshu Sharma (@HS_DKF) May 4, 2025