पूर्व राज्य सभा सांसद और पत्रकार शाहिद सिद्दीकी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मुस्लिम राजनीति करने वाले शाहिद सिद्दीकी नई दिल्ली से प्रकाशित एक उर्दू साप्ताहिक नई दुनिया के मुख्य संपादक हैं। राष्ट्रीय लोक दल के नेता शाहिद सिद्दीकी अपने 24 साल के राजनीतिक सफर में बीजेपी को छोड़कर उत्तर प्रदेश के सभी प्रमुख दलों का हिस्सा रह चुके हैं। कांग्रेस से अपना राजनीतिक जीवन शुरू करने वाले शाहिद सिद्दीकी राष्ट्रीय लोक दल से पहले अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी, मायावती की बहुजन समाज पार्टी में कई बार आ-जा चुके हैं। वायरल वीडियो में सिद्दीकी स्वीकार कर रहे हैं कि समाजवादी पार्टी का सांसद रहते उन्होंने सरकार का सारा पैसा मस्जिद और मदरसे में दे दिया। वीडियो में वे कह रहे हैं कि सहारनपुर और मुजफ्फरनगर का कोई ऐसा मदरसा नहीं है जिसमें उन्होंने पैसा ना दिया हो। शाहिद सिद्दीकी कहते है कि मेरा जितना फंड था, उसमें से एक-एक पैसा मैंने मदरसों को, स्कूल और कॉलेजों को दिया। सहारनपुर में आपको कोई मदरसा ऐसा नहीं मिलेगा जहां मैंने पैसा नहीं दिया। इस वीडियो से यह भी साफ होता है कि समाजवादी पार्टी के सांसद ने MPLADS फंड के पैसे का किस तरह दुरुपयोग किया। देखिए वीडियो-
सोशल मीडिया पर शाहिद सिद्दीकी का यह वीडियो काफी शेयर हो रहा है।
Here is @shahid_siddiqui proudly telling in a Muzaffarnagar village how he transferred all his MPLADS funds to Madrassas & Maszids in Western UP. pic.twitter.com/eunqVN8kaL
— Rahul Kaushik (@kaushkrahul) August 3, 2021
MPLADS के दुरुपयोग करके छाती ठोकने वाला ये शाहिद सिद्दीकी है। https://t.co/lItUGgDDux
— Dr KAPIL K. SHARMA (@DrKAPILKSHARMA) August 3, 2021
शाहिद सिद्दीकी भी बहुत ही कौमी निकले
Here is #shahidsiddiqui proudly telling in a Muzaffarnagar village how he transferred all his MPLADS funds to Madrassas & Maszids in Western UP. pic.twitter.com/lZhS76Dd4r
Cc @AshokShrivasta6 @Shehzad_Ind @swati_gs @AskAnshul @DostKhan_Jammu
— Rameshwar Arya ?? ?️ (@iRameshwarArya) August 3, 2021
समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता शाहिद सिद्दीकी ने खुलासा किया है कि सांसद रहते हुए सांसद को मिलने वाला सारा पैसा उसने मोस्जीदो और मदरसों को दिया था
यही है समाजवादी पार्टी की सच्चाई और असलियत
सिर्फ वोट बैंक का विकास और तुष्टिकरण की राजनीति @shalabhmani @MrityunjayUP https://t.co/qDm81d2Pta pic.twitter.com/TFiJFOm5wy— Uttar Pradesh Samachar ?? (@TransformUP) August 3, 2021