Home समाचार ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान’ से चीन को लगा तगड़ा झटका, मेड इन इंडिया...

‘आत्मनिर्भर भारत अभियान’ से चीन को लगा तगड़ा झटका, मेड इन इंडिया होगा 5G सॉल्‍यूशन

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत अभियान से चीन को तगड़ा झटका लगा है। चीन की हुवावे कंपनी के बदले भारत की रिलायंस कपंनी वर्ल्ड क्लास 5G सर्विस उपलब्‍ध कराने के लिए तैयार है। रिलायंस ने जियो के स्‍वदेशी 5G सॉल्‍यूशन तैयार होने की घोषणा करते हुए इसे निर्यात करने का भी ऐलान किया है। कंपनी ने 5G सॉल्‍यूशन को पीएम मोदी के आत्‍मनिर्भर भारत अभियान को समर्पित किया है। इसे अगले साल तक पेश किया जाएगा। यह 100 फीसदी मेड इन इंडिया होगा। उधर, दूसरी तरफ चीन की 5G सॉल्‍यूशन उपलब्‍ध कराने वाली कंपनी हुवावे पर डाटा चुराने के आरोप लग चुके हैं। डाटा चुराने के आरोप में ही ब्रिटेन और अमेरिका ने चीन की हुवावे कंपनी को प्रतिबंधित कर दिया है।

मोदी के नेतृत्व में तेजी गति से आगे बढ़ता भारत

– स्‍वदेशी 5G सॉल्‍यूशन चीन की कंपनी हुवावे से लेगा टक्‍कर
– मेड इन इंडिया 5G सॉल्‍यूशन तैयार, दुनियाभर में होगा न‍िर्यात
– स्‍पेक्‍ट्रम का ऐलान होते ही 5G सेवाओं का ट्रायल होगा शुरू
– हुवावे के उपकरणों के इस्‍तेमाल पर अमेरिका व ब्रिटेन में पाबंदी
– हुवावे पर यूजर्स का डाटा चुराने और लीक करने का आरोप
– अमेरिकी विदेश मंत्री पोम्पिओ कर चुके हैं जियो की तारीफ

 

Leave a Reply