Home समाचार सनातन पद्धति में है जगत कल्याण का सामर्थ्य

सनातन पद्धति में है जगत कल्याण का सामर्थ्य

SHARE

याद करिए जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की थी, उन्होंने कहा था, देश के प्रत्येक व्यक्ति को अपनी सुरक्षा करने के साथ जग की सुरक्षा का दायित्व निभाना है। सनातन पद्धति में जगत कल्याण के सामर्थ्य होने का यथार्थ उनके कथन का आधार था। प्रधानमंत्री मोदी के उस आधार को आप पूरा विश्व सत्या साबित कर रहा है। कोरोना वायरस के पीड़ितों के उपचार में लगे स्पेन के डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ भी ओम (ऊँ) और सतनाम वाहेगुर का पाठ कर रहे हैं।

ओम और वाहेगुरु का पाठ करते डॉक्टर और उनकी टीम 

स्पेन में कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों के उपचार में जुटे डॉक्टरों और मेडिकल टीम के लोग ओम और सतनाम वाहेगुरु का पाठ करने में लगे हैं। दुनिया में सभी लोग जानते हैं कि जब मानव प्रयास खत्म हो जाता है तो भगवान ही एकमात्र सहारा होते हैं। ये लोग सर्वशक्तिमान की प्रार्थना करने में जुटे हैं। भारत तो पहले से ही जानता है कि सनातन पद्धति सर्वहितकारी है। और अब दुनिया भी मानने लगी है कि भारत की सनातन पद्धति जगत के लिए कल्याणकारी है।  

Leave a Reply