Home समाचार एक दिन में लगाए गए रिकॉर्ड 1.33 करोड़ टीके, कोरोना टीकाकरण का...

एक दिन में लगाए गए रिकॉर्ड 1.33 करोड़ टीके, कोरोना टीकाकरण का कुल आंकड़ा पहुंचा 65.41 करोड़ के पार

SHARE

कोरोना टीकाकरण की दिशा में 31 अगस्त का दिन ऐतिहासिक रहा। 31 अगस्त को एक दिन में अब तक के सबसे अधिक एक करोड़ से ज्यादा कुल 1,33,18,718 टीके लगाए गए। यह उपलब्धि पिछले पांच दिनों में दो बार मिली है। देश में अब तक कुल टीकाकरण 65.41 करोड़ के पार पहुंच गया है।

देश में पिछले 24 घंटों में 41,965 दैनिक नए मामले दर्ज किए गए हैं। पिछले 65 दिनों से लगातार 50,000 से कम नए दैनिक मामले दर्ज किए जा रहे हैं। लेकिन केरल में 30,203 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में कोरोना मामलों की कुल संख्या बढ़कर 40,57,233 हो गई, जबकि 115 कोरोना मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 20,788 हो गई है।

देश में वर्तमान में सक्रिय मामले 3,78,181 हैं। सक्रिय मामले वर्तमान में देश के कुल पॉजिटिव मामलों के 1.15 प्रतिशत हैं। इसके साथ ही कोरोना जांच क्षमता लगातार बढ़ रही है। पिछले 24 घंटों में 16,06,785 नमूनों की जांच की गई। अब तक कुल मिला कर 52.31 करोड़ से अधिक जांच की जा चुकी हैं। साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर वर्तमान में 2.58 प्रतिशत है और यह दैनिक पॉजिटिविटी दर फिलहाल 2.61 प्रतिशत है।

केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अब तक वैक्सीन की 64.51 करोड़ से अधिक कुल 64,51,07,160 खुराकें उपलब्ध कराई गई हैं। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अब भी टीके की 5.21 करोड़ से अधिक बिना इस्तेमाल हुई खुराकें उपलब्‍ध है, जिन्हें लगाया जाना है।

Leave a Reply