कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को आज, 12 फरवरी को राजस्थान के सूरतगढ़ में अजीब स्थिति का सामना करना पड़ा। यहां उन्हें एक किसान रैली के लिए काफी इंतजार करना पड़ा। सूरतगढ़ में राहुल गांधी की 11 बजे रैली थी, लेकिन समय पर पहुंच जाने के बाद पता चला कि रैली में तो किसान आए ही नहीं है। भीड़ नहीं जुट पाने के कारण राहुल गांधी के कार्यक्रम में देरी की गई। राहुल गांधी एयरपोर्ट पर काफी देर रुककर रैली में किसानों के आने का इंतजार करते रहे। एयरपोर्ट पर इंतजार करने के कारण राहुल गांधी करीब 2 घंटे देरी से सभा स्थल पर पहुंचे
#BreakingNews
राजस्थान के सूरतगढ़ पहुंचे राहुल गांधी. एयरपोर्ट पर ही कर रहे हैं इंतज़ार क्योंकि रैली के लिए नहीं जुटे किसान.#Rajasthan #SuratGarh #RahulGandhi #KissanRally #Farmers pic.twitter.com/B8lmKfweSX— News18 India (@News18India) February 12, 2021