Home समाचार राजस्थान के सीएम गहलोत का फिर ‘मोदी-मोदी’ के नारों से स्वागत, पीएम...

राजस्थान के सीएम गहलोत का फिर ‘मोदी-मोदी’ के नारों से स्वागत, पीएम मोदी का जादू देखता रह गया जादूगर

SHARE

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत खुद को जादूगर बताते हैं। वह दावा करते हैं कि नेता हो या जनता उनका जादू सब पर चलता है। लेकिन राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले जनता की जो प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। उससे पता चलता है कि जनता अब जादूगर से उब चुकी है। वह जादूगर से छुटकारा चाहती है। गहलोत सरकार की नीति और नियत को लेकर जनता में गहरी नाराजगी है। इसकी झलक भीलवाड़ा में देखने को मिली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जादू देखकर जादूगर भी हैरान था। उसे समझ में नहीं आ रहा था कि इस जादू पर ताली बजाए या मौन रह जाए। आखिरकार जादूगर मौन रह कर वहां से निकलना ही मुनासीब समझा। 

दरअसल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बुधवार (6 सितंबर, 2023) को भीलवाड़ा में नगर परिषद के महाराणा प्रताप सभागार में मिशन 2030 के तहत उद्यमियों से चर्चा करने पहुंचे थे। जब वे सर्किट हाउस में विश्राम के बाद जा रहे थे तो रास्ते में भीड़ को देखकर उनका काफिल रुक गया। मुख्यमंत्री को लगा कि जनता उनके स्वागत के लिए खड़ी है। मुख्यमंत्री जनता से मिलने के लिए गाड़ी से बाहर निकले। गाड़ी से बाहर आते ही भीड़ में मौजूद लोगों ने ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगाने शुरू कर दिए। मुख्यमंत्री गहलोत को समझते देर नहीं लगी कि यहां पीएम मोदी का जादू लोगों के सर चढ़कर बोल रहा है। उन्होंने हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन किया और मुस्कुराते हुए वहां से निकल गए। 

यह वीडियो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया में लोगों ने इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि राजस्थान के भीलवाड़ा में मोदी समर्थकों ने गहलोत जी का जमकर स्वागत किया। ‘मोदी मोदी’ के नारे लगाए। राजस्थान वासियों के दिलों में प्रधानमंत्री मोदी बसते हैं। इसलिए हर जगह गहलोत जी का भव्य स्वागत ‘मोदी मोदी’ के नारों से होता हैं। सचिन पायलट के कारण पहले ही नींद उड़ी थीं। और अब जहां जाते हैं ‘मोदी मोदी” के नारे नींद उड़ा देते हैं।

यह पहला मौका नहीं है, जब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का ‘मोदी मोदी’ के नारों से स्वागत हुआ हो। इससे पहले 02 सितंबर, 2022 को भी राजस्थान के जैसलमेर में ऐसा ही स्वागत देखने को मिला, जब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रसिद्ध रामदेवरा तीर्थ में बाबा रामदेव जी की समाधि के दर्शन करने पहुंचे थे। इस दौरान मंदिर में मौजूद श्रद्धालुओं ने सीएम गहलोत के सामने जमकर ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगाए।

मुख्यमंत्री गहलोत जब बाबा रामदेव जी की समाधि का दर्शन कर वापस लौट रहे थे, इस दौरान मंदिर परिसर में खड़े भक्तों ने गहलोत के सामने ही ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगाना शुरू कर दिया। जैसे-जैसे गहलोत का काफिला आगे बढ़ता गया, नारों की आवाज और भी तेज होती गयी। यह देख गहलोत भी मुस्कुराते रहे और लोगों के सामने हाथ हिलाते रहे। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

सीएम गहलोत के सामने मंदिर में ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगने का वीडियो केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने खुद ट्विटर पर शेयर किया। उन्होंने अपने ट्वीट में मुख्यमंत्री गहलोत पर चुकटी लेते हुए कैप्शन में लिखा, “रामदेवरा पहुंचे सीएम गहलोत का स्वागत हमारे प्रधानमंत्री के नाम के नारों से हुआ। श्रद्धालु नारा लगाकर अपनी पसंद बता रहे थे और गहलोत हाथ हिलाकर अभिवादन स्वीकार रहे थे। अब सीएम साहब कहेंगे ‘मैं लोकप्रिय हूं, लोग मुझे देखकर नारे लगाते हैं।”

एक चश्मदीद के मुताबिक ‘मोदी मोदी’ के नारे की शुरुआत उस समय हुई, जब मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने मंदिर परिसर में ‘वीआईपी’ के लिए बने मार्ग से प्रवेश किया और कतार में खड़े श्रद्धालुओं से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान कुछ श्रद्धालुओं ने ‘अशोक गहलोत जिंदाबाद’ का नारा लगाया। उसके जवाब में कतार में खड़े श्रद्धालुओं के एक अन्य समूह ने पीछे से ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगाए। ‘मोदी मोदी’ के नारे के शोर में गहलोत समर्थकों की आवाजें दब गईं। फिर सीएम गहलोत आगे बढ़ गए और हाथ हिलाया।

 

Leave a Reply