सोशल मीडिया पर एक मामला काफी सुर्खियों में है। झारखंड से आ रही खबर के मुताबिक कांग्रेस नेता राहुल गांधी आदिवासी महिला से रेप की कोशिश करने वाले अब्दुल कलाम के परिवार वालों को एक लाख रुपये की मदद देंगे। इसको लेकर लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। दरअसल मामला झारखंड के बोकारो जिले का है। बताया जा रहा है कि 8 मई को 22 साल के अब्दुल कलाम ने तालाब में नहा रही एक आदिवासी महिला के साथ छेड़छाड़ और रेप करने की कोशिश की। महिला के शोर मचाने पर गांव वालों ने आरोपी को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस के पहुंचने पर अब्दुल को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अब्दुल के चाचा की शिकायत पर पुलिस ने मॉब लिंचिंग का केस दर्ज कर चार लोगों को भेज दिया है। हेमंत सोरेन की सरकार ने अब्दुल के परिवार को 4 लाख रुपये मुआवजा, एक आवास और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है। इसके साथ ही सरकार ने 1 लाख रुपये की अतिरिक्त सहायता देने का भी ऐलान किया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी अब्दुल के परिवार को 1 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की बात कही है।
रेप के आरोपी के परिवार को सरकारी और राजनीतिक मदद ने सोशल मीडिया पर एक नई बहस छेड़ दी है। लोग रेप के आरोपी के परिवार को मदद देने पर सवाल उठा रहे हैं। लोगों का यह भी कहना है कि पीड़िता और उसके परिवार के बारे में तो कोई चर्चा ही नहीं हो रही। पीड़िता मानसिक और सामाजिक आघात से गुजर रही है, साथ ही उसके परिवार के लोग जेल में हैं। सवाल उठ रहे हैं कि सरकार और राजनीतिक दल पीड़िता की मदद के बजाय आरोपी के परिवार को ही क्यों प्राथमिकता दे रहे हैं? आप भी देखिए सोशल मीडिया पर किस तरह से इस मामले को लेकर चर्चा हो रही है…
ये बात ठीक है कि कानून हाथ में नहीं लेना चाहिए लेकिन बलात्कारी को पुरस्कृत करना तो नीचता की पराकाष्ठा है। खैर यही @INCIndia के संस्कार हैं 🙏 https://t.co/9pB7gYs61S
— Meenakshi Dikshit🇮🇳 (@mymeenakshi) May 17, 2025
बलात्कारी को मुआवजा केवल चरित्रहीन राहुल और उसके कांग्रेस गैंग के मेंबर ही दे सकते है
मरने वाला बलात्कारी मुल्ला था जिसके राहुल से करीबी सम्बन्ध थे
— Shamita yadav (@shamitayad1) May 15, 2025
जिस अब्दुल के परिवार को 1 लाख देंगे राहुल गाँधी, वह तालाब पर नहाने आई ST महिला का करना चाहता था रेप: ग्रामीणों की पिटाई में मौत, झारखंड सरकार पैसा-नौकरी-घर सब देगी via @OpIndia_in https://t.co/AK37aK5zLx
— Kanchan Ugursandi 🇮🇳 (@BikerGirlkancha) May 17, 2025
देश का पहला ऐसा मामला जब राहुल गांधी की ओर से बलात्कार के आरोपी परिवार को मुआवजा दिया है।
झारखंड में आदिवासी महिला के साथ बलात्कार के आरोपी अब्दुल के परिवार को मिलने वाली सहायता राशि:
– राहुल गांधी: 1 लाख रुपये
– सीएम सोरेन: 1 लाख रुपये
– राज्य सरकार: 4 लाखपरिवार के एक सदस्य… pic.twitter.com/xKGHPprn9t
— Mrityunjay Sharma (@MrityunjayS7) May 17, 2025
कांग्रेस ने नीचता की सारी हदे पार करली 😡😡😡
झारखंड कांग्रेस सरकार और राहुल गांधी ने कथित बलात्कारी अब्दुल के परिवार को मुस्लिम होने के कारण सहायता राशि दी:
– राहुल गांधी: 1 लाख रुपये
– सीएम सोरेन: 1 लाख रुपये
– सिद्दीकी समुदाय: 51 हजार रुपये
– राज्य सरकार: 4 लाखइसके अलावा,… pic.twitter.com/Ptl456FT97
— Arun Yadav (@ArunKosli) May 17, 2025
तबरेज एक बाइक चोर था, मृत्यु के बाद मुसलमानों ने कांग्रेस के समर्थन से उसे सूफी संत बना दिया।
जुनैद ट्रेन में सीट के लिए गुंडागर्दी करते हुए झगड़े में मारा गया। यह राहुल गांधी गिरोह के दूसरे भगत सिंह हुए।
अब झारखंड में अब्दुल कलाम एक आदिवासी विवाहिता से दुष्कर्म करने के प्रयास… https://t.co/xdH0MihPnq pic.twitter.com/0g5dnQodPY— saket साकेत ಸಾಕೇತ್ 🇮🇳 (@saket71) May 16, 2025
In Jharkhand, a man named Abdul tried to r*pe a Hindu tribal woman.
Villagers caught him and beat him severely, resulting in his death.Now, Rahul Gandhi has announced compensation for him.
Jharkhand’s INDI Alliance govt is also planning compensation and a job for one of his… pic.twitter.com/sxhhks9FrK— Mr Sinha (@MrSinha_) May 17, 2025
Jharkhand, 8th May
Abdul tried to rape a Tribal girl but girls shouted and people caught him and beat him till death
Now Rahul Gandhi will give Rs 1 lac to Abdul’s family, and the Jharkhand Govt will give compensation and job to his family
Govt has also said that they will give… pic.twitter.com/oE8T9EFbsB— STAR Boy TARUN (@Starboy2079) May 16, 2025
#Jharkhand’s JMM-led Govt & #RahulGandhi shower Abdul’s family with aid after he was beaten to death by locals for alleged rape attempt..
– Rahul Gandhi: Rs 1L
– CM Soren: Rs 1L
– Siddiqui community: Rs 51K
– State Govt: 4LPlus, a healthcare and a job for a family member. pic.twitter.com/xTdsMDQIBd
— Debashish Sarkar 🇮🇳 (@DebashishHiTs) May 16, 2025