राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा की असलियत सामने आ गई है। यह यात्रा राहुल गांधी के हमशक्ल के सहारे पूरी हो रही है। हमशक्ल यानि बॉडी डबल का हुलिया और पहनावा बिलकुल राहुल जैसा है। वह बस के अगले हिस्से में बैठा रहता है जिससे दूर से जब लोग देखते हैं तो उन्हें लगता है कि राहुल को देख रहे हैं। जबकि राहुल गांधी बस के अंदर बने कमरे में होते हैं वहां अपने करीबी सहयोगियों के साथ चाय और स्नैक्स ले रहे होते हैं। अभी तक हमशक्ल का इस्तेमाल सिनेमा में होता रहा है लेकिन अंग्रेजों की बनाई पार्टी कांग्रेस ने नई किस्म की राजनीति शुरू की है। एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को विकसित बनाने के लिए परिश्रम की पराकाष्ठा कर रहे हैं तो वहीं पीएम मोदी का मुकाबला करने का दम भरने वाली कांग्रेस पार्टी को हमशक्ल का सहारा लेना पड़ रहा है। इससे यह भी साफ होता है कि राहुल गांधी में बस से भी यात्रा करने की काबिलियत नहीं है तो फिर वे देश का क्या ही भला करेंगे।
राकेश कुशवाहा है राहुल गांधी का हमशक्ल
राहुल गांधी के ‘बॉडी डबल’ का नाम राकेश कुशवाहा है जो राहुल गांधी जैसा दिखता है और भोपाल, मध्य प्रदेश का रहने वाला है। News18 की एक रिपोर्ट के अनुसार, राकेश जनवरी में मणिपुर के इंफाल से शुरू की गई राहुल गांधी की न्याय यात्रा का हिस्सा रहे हैं। News18 से बातचीत में राकेश ने कहा, “मैं गर्व महसूस कर रहा हूं। मैं अपने युवा कांग्रेस के दिनों से ही हमेशा राहुल जी को अपने नेता के रूप में मानता और उनका अनुसरण करता रहा हूं। यात्रा के पहले चरण में राहुल जी से मिलने के बाद मेरे लुक पर ध्यान गया। यह गर्व का क्षण है जब मेरे देशवासी मेरी तुलना राहुल जी से करते हैं और कई मौकों पर मुझे राहुल कहकर बुलाते हैं।”
राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा में बॉडी डबल लेकर चल रहेः हिमंता बिस्वा सरमा
इससे पहले असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने 25 जनवरी 2024 को कहा था कि राहुल गांधी अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा में एक बॉडी डबल लेकर चल रहे हैं, जिसका हुलिया और पहनावा उनके जैसा है। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा था, “जो व्यक्ति बस में सबसे आगे बैठा है और लोगों की ओर देख रहा है, वह शायद राहुल गांधी नहीं है। बस के अंदर आठ लोगों के बैठने का एक कमरा है, राहुल गांधी उसमें बैठते हैं।” मोबाइल पर इंडिया टुडे एनई का ट्वीट दिखाते हुए उन्होंने कहा था, “जो सामने बैठा है वह राहुल गांधी नहीं लगता है। वह दूर से राहुल गांधी लगता है। मैंने यह देखा नहीं है, पर आप ट्वीट देख लीजिए। मुझे कान्ग्रेस के लोगों ने बताया है कि बस के अंदर आठ लोगों के बैठने का बहुत ज्यादा स्पेस है। ज्यादातर समय वे वहीं रहते हैं। तो बस के सामने कौन रहता है?”
इंडिया टुडे ने एक बहुत बड़ा खुलासा किया है कि राहुल गांधी अपनी बस यात्रा में “body double” का प्रयोग कर रहे थे। इसका मतलब बस में जो व्यक्ति बैठे थे और खिड़की से लोगों को देख रहे थे, वो शायद राहुल गांधी थे ही नहीं।#PressConferenceHighlights pic.twitter.com/b4dPckT4VV
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) January 25, 2024
राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी की अपरिपक्वता से बिखरा इंडी अलायंस
अब तो ऐसा लगता है कि राहुल गांधी के बारे में सब कुछ फर्जी है। भारत जोड़ो न्याय यात्रा बस से हाथ हिला रहे राहुल गांधी नहीं बल्कि उनका बॉडी डबल है तो ऐसे में लोग राहुल की किसी बात आखिर कैसे भरोसा कर सकते हैं। जिस INDI अलायंस के सहारे कांग्रेस सत्ताप्राप्ति का सपना देखने लगी थी, राहुल गांधी के अहंकार की वजह से उस सपने को भी ग्रहण लग चुका है। कांग्रेस के लिए भारत जोड़ो न्याय यात्रा अपशकुन बन गया है। पूर्वोत्तर के बाद पश्चिम बंगाल में यात्रा घुसी ही थी कि ममता बनर्जी ने आंख दिखा दी और पश्चिम बंगाल में लगभग एकतरफा तरीके से चुनाव लड़ने का इशारा कर दिया, तो अगले पड़ाव बिहार में जिस इंडी अलायंस को को बेस बनाने की कोशिश हुई, उसका प्लेटफार्म ही उखड़ गया। अब नीतीश कुमार इस गठबंधन से निकल गए हैं और बिहार मे NDA की सरकार आ गई है। इन सबके पीछे राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी की अपरिपक्वता है।
कांग्रेस के लिए काल बना राहुल गांधी का ‘सेंस ऑफ ह्यूमर’
‘इंडियन एक्सप्रेस’ में कूमी कपूर का एक लेख छपा है। इस लेख में विस्तार से बताया गया है कि कैसे राहुल गांधी का ‘सेंस ऑफ ह्यूमर’ ही कांग्रेस की जड़ में मट्ठा साबित हुआ। उसमें भी कांग्रेस के रणनीतिकारों ने ऐसी गलतियां की कि पूरी कांग्रेस पार्टी को ही शर्मिंदा होना पड़ा। नीतीश कुमार जिस उम्मीद के साथ इस गठबंधन को खड़ा कर रहे थे, उसी में उन्हें ‘छोटा’ बना दिया गया। वहीं, अरविंद केजरीवाल के सामने राहुल गांधी ने ऐसा मजाक कर दिया कि अरविंद केजरीवाल उखड़ ही गए।
स्वर्ग सिधारे नेता के लिए कांग्रेस मांग रही थी सीट
वरिष्ठ पत्रकार अखिलेश शर्मा ने सोशल मीडिया पर लिखा कि कैसे कांग्रेस पार्टी को यूपी, बिहार, पंजाब और दिल्ली में लग रहे झटकों के पीछे खुद कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी का ‘हाथ’ ही नहीं, सबकुछ है। उन्होंने लिखा, “दस साल पहले स्वर्ग सिधारे नेता के लिए कांग्रेस समाजवादी पार्टी से मांग रही थी सीट? कांग्रेस उत्तर प्रदेश की बांसगांव सीट से महावीर प्रसाद को खड़ा करना चाहती थी। शुरुआती बातचीत में कांग्रेसी की ओर से उनका नाम रखा गया। इस पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने याद दिलाया कि महावीर प्रसाद जी का दस साल पहले निधन हो चुका है। इसके बाद बातचीत वहीं खत्म हो गई और अब सपा ने कांग्रेस को 11 सीटें देने का एकतरफा ऐलान कर दिया। इसी तरह राहुल गांधी ने अरविंद केजरीवाल से कहा कि इससे पहले कि वे न्याय यात्रा पर जाएं और केजरीवाल जेल, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को सीटों का बंटवारा कर लेना चाहिए।“
दस साल पहले स्वर्ग सिधारे नेता के लिए कॉंग्रेस समाजवादी पार्टी से माँग रही थी सीट?
आज इंडियन एक्सप्रेस में कूमी कपूर ने अपने पाक्षिक स्तंभ इनसाइड ट्रैक में लिखा है कि कॉंग्रेस उत्तर प्रदेश की बांसगांव सीट से महावीर प्रसाद को खड़ा करना चाहती थी।
शुरुआती बातचीत में कॉंग्रेस की ओर… pic.twitter.com/c25OLREj35
— Akhilesh Sharma (@akhileshsharma1) January 28, 2024