Home समाचार राहुल गांधी ने फिर फैलाई Fake News, सोशल मीडिया पर लोगों ने...

राहुल गांधी ने फिर फैलाई Fake News, सोशल मीडिया पर लोगों ने लगाई लताड़

SHARE

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी से समझदारी की उम्मीद की जा रही थी लेकिन उन्होंने फर्जी खबर फैलाकर देश और कश्मीर की जनता को गुमराह करने की कोशिश की है। ताजा मामला मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से जुड़ा है जिनके एक बयान को मीडिया के कुछ संस्थानों और राहुल गांधी ने तोड़मरोड़ कर पेश किया है।

खट्टर ने अपने बयान में कहा है, “हमारे इस हरियाणा का नाम बदनाम था कि ये बेटियों को मारने वाला प्रदेश है लेकिन हमने अभियान चलाया। जो जेंडर रेश्यो लड़कियों की संख्या 1000 लड़कों के पीछे 850 थी अब 1000 लड़कों के पीछे वही लड़कियों की संख्या 933 हो गयी है। ये बहुत बड़ा काम, ये समाज परिवर्तन का काम है, आखिर बुजुर्ग लोग नौजवान लोग कोई भी व्यक्ति इस बात को समझेगा आने वाले समय में, आने वाले समय में ये संकट खड़ा हो सकता है लड़कियां कम और लड़के ज्यादा हो जायें तो हमारे धनकड़ जी ने कहा कि बिहार से लानी पड़ेंगी अब कुछ लोग कह रहे हैं कि कश्मीर खुल गया वहां से ले आएंगे। मजाक की बातें अलग हैं लेकिन समाज में रेश्यो ठीक होगी तो संतुलन सही बैठेगा। इसलिए इसमें भी हमको हिस्सा लेना है।”

 

 

इस बयान को द हिंदू, स्क्रॉल और टीवी9 भारतवर्ष ने बिल्कुल उल्टा कर दिखा, चला रहे हैं और सनसनी फैला रहे हैं। राहुल गांधी ने तो खबर की सच्चाई जाने बिना ही ट्वीट कर दिया है। अब राहुल गांधी को ट्वीटर पर लताड़ पड़ रही है। इस मामले में मनोहर लाल खट्टर का भी बयान आ गया है और राहुल गांधी को फटकार लगाई है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है, “कुछ मीडिया चैनल और न्यूज एजेंसियों के हवाले से एक भ्रामक तथा तथ्यहीन प्रचार चलाया जा रहा है। जनता से मेरा ईमानदार संवाद हमेशा रहा है इसलिये मेरे बयान का पूरा वीडियो मैं सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर कर रहा हूँ। बेटियाँ हमारी शान हैं और पूरे देश की बेटियाँ हमारी बेटियाँ हैं।”

 

Leave a Reply