Home समाचार लखीमपुर में क्या पहले से तय था हिंसा का प्लान: प्रदर्शन में...

लखीमपुर में क्या पहले से तय था हिंसा का प्लान: प्रदर्शन में कहां से आए भिंडरवाले की टी-शर्ट पहने लोग

SHARE

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में हुई हिंसा की तस्वीरों ने देश को दहला दिया है। इस हिंसा में अब तक 9 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। लखीमपुर में हिंसा कैसे भड़की आखिर बवाल में जान मान का भारी नुकसान कैसे हुआ, इसकी सच्चाई जांच के बाद सामने आएगी । लेकिन लखीमपुर में मौके से आई तस्वीरों से कई तरह के सवाल उठ रहे हैं ।

  • क्या लखीमपुर को आग में झोंकने की साजिश पहले से तैयार थी
  • क्या प्रदर्शन की आड़ में अराजकता फैलाने की कोशिश की गई
  • प्रदर्शन किसान कर रहे थे तो हाथों में भिंडरवाले की तस्वीर लिए लोग कौन थे
  • खालिस्तान की मांग वाली टी शर्ट पहने लोग प्रदर्शन में क्यों शामिल थे
  • ईट-पत्थर और लाठी डंडों का किसानों के प्रदर्शन में क्या काम था
  • प्रदर्शन में शामिल लोगों ने लखीमपुर में गाड़ियों पर हमला क्यों किया
  • लोगों की डंडों से पिटाई कर रहे लोगों की तस्वीरों को क्या कहा जाए
  • लोगों को लहूलुहान करने वाले आंदोलनकारी हैं तो गूंडे किसे कहेंगे
  • अगर हिंसा करने वाले किसान थे तो इतने बेरहम कैसे हो सकते हैं

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में हुई हिंसा के बीच सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर ट्वीट और वीडियो शेयर किए जा रहे हैं । आलोक मिश्रा ने ट्वीटर पर एक वीडियो भी शेयर किया है। इस वीडियो में भिंडरवाले की टी शर्ट पहने शख्स को देखा जा सकता है। उनके ट्वीट को 2200 से ज्यादा लोग री-ट्वीट कर चुके हैं ।

Leave a Reply