Home समाचार AAP के इस विधायक के सामने तो केजरीवाल भी फेल: सैलरी ना...

AAP के इस विधायक के सामने तो केजरीवाल भी फेल: सैलरी ना लेने का वादा कर ले लिए लाखों, साइकिल से चलने की बात कर लिया 3 लाख का डीजल अलाउंस

SHARE

पंजाब में नाभा के आम आदमी पार्टी के विधायक गुरदेव सिंह मान ने पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल को भी पीछे छोड़ दिया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सत्ता में आने से पहले वादा किया था कि वे कोई घोड़ा-गाड़ी या महल नहीं लेगें। राजनीति से भ्रष्टाचार दूर करने का वादा कर कुर्सी संभालने वाले केजरीवाल खुद इस दलदल में इतना डूब गए कि आज दुनियाभर में उनके शीशमहल की चर्चा हो रही है। लक्जरी गाड़ियों के काफिले के साथ चलते हैं। आप संयोजक केजरीवाल की ही राह पर चलते हुए गुरदेव सिंह मान ने दावा किया था कि वह अपनी सरकार के दौरान किसी प्रकार की कोई सरकारी सुविधा या अपना वेतन नहीं लेंगे।

उस समय उन्होंने दावा किया था कि वह सिर्फ 1 रुपए वेतन लेंगे। इसकी काफी चर्चा भी हुई थी। यह पूछने पर कि अपना खर्चा कैसे चलाएंगे तो उन्होंने कहा था कि उनकी पत्नी की कैनेडियन पीआर है और इतना बंदोबस्त है कि वह खर्च निकाल लेंगे। कार लेने के मामले में उन्होंने कहा था कि वह अकसर साइकिल से ही इलाके में घूमते हैं और साइकिल चलाना उनका शौक भी है।
देखिए वीडियो-

 

 

लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि वे वेतन और भत्ता के मद में लाखों रुपये ले चुके हैं। आरटीआई से खुलासा हुआ है कि वे साल भर में 10 लाख रुपये की सैलरी और तीन लाख रुपये की डीजल अलाउंस ले चुके हैं। इससे उनकी भद्द पिट रही है। लोग सोशल मीडिया पर तंज कस रहे हैं। आप भी देखिए लोग सोशल मीडिया पर क्या कह रहे हैं।

Leave a Reply