Home समाचार विवादास्पद शो के बाद BBC के खिलाफ लोगों का फूटा गुस्सा, किसान...

विवादास्पद शो के बाद BBC के खिलाफ लोगों का फूटा गुस्सा, किसान आंदोलन पर बहस के दौरान एक व्यक्ति ने पीएम मोदी और उनकी मां का किया था अपमान

SHARE

‘BBC एशियन नेटवर्क’ के एक शो में किसान आंदोलन को लेकर बहस हो रही थी, इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी मां को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई। जब बहस हो रही थी, तब एंकर किसी साइमन से बात कर रही थी और इसी दौरान वो पंजाबी में प्रधानमंत्री मोदी को मां की गाली देता है। एंकर ने ना तो टिप्पणी देने से रोकने के लिए तत्काल हस्तक्षेप किया और ना ही बाद में कोई आपत्ति जतायी। 

बीबीसी के इस विवादास्पद शो और एंकर के बर्ताव को लेकर लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है। सोशल मीडिया पर #BoycottBBC ट्रेंड कर रहा है। लोगों ने बीबीसी के खिलाफ कार्रवाई करने और भारत में प्रसारण बंद करने की मांग की है। साथ ही बीबीसी पर देश के खिलाफ दुष्प्रचार करने और एजेंडा चलाने का आरोप लगाया जा रहा है। लोगों ने इस चैनल का बहिष्कार करने की अपील की है। लोगों ने सवाल किया है कि चैनल ने आपत्तिजनक बयान देने की अनुमति क्यों दी? 

Leave a Reply