प्रवासी मजदूरों की घर भेजने के लिए बसें देने के कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा का हथकंडा उन पर ही भारी पड़ गया है। दरअसल प्रियंका वाड्रा ने दो दिन पहले यूपी सरकार को पैदल जाने वाले मजदूरों की मदद के लिए एक हजार बसें देने की बात कही थी। प्रियंका के साथ ही कांग्रेसियों ने इसे खूब प्रचारित किया कि योगी सरकार उनकी मदद को स्वीकार नहीं कर रही है। लेकिन जब योगी सरकार ने उनसे कहा कि वो मदद लेने को तैयार है, पहले आप एक हजार बसों की सूची सौंपे। बस यहीं से प्रियंका का झूठ का पर्दाफाश हो गया है।
आदरणीय मुख्यमंत्री जी, मैं आपसे निवेदन कर रही हूँ, ये राजनीति का वक्त नहीं है। हमारी बसें बॉर्डर पर खड़ी हैं। हजारों श्रमिक, प्रवासी भाई बहन बिना खाये पिये, पैदल दुनिया भर की मुसीबतों को उठाते हुए अपने घरों की ओर चल रहे हैं। हमें इनकी मदद करने दीजिए। हमारी बसों को परमीशन दीजिए। pic.twitter.com/K2ldjDaSRd
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) May 17, 2020
दरअसल प्रियंका वाड्रा ने जिन बसों की सूची यूपी सरकार को सौंपी है, उनमें से कई गाडियों के नंबर बाइक, स्कूटर, ऑटो और कारों के हैं। यानि एक हजार बसों के नाम पर प्रियंका वाड्रा ने झूठ बोला था। आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर लोगों ने कांग्रेस के इस बस घोटाले पर उसकी काफी लानत-मलानत की है। कई लोगों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर पता लगाया है कि जिसे प्रियंका वाड्रा बस बता रही है, वो दरअसर स्कूटर, तिपहिया और बाइक है।
Congress Gen Secy Ms @priyankagandhi ‘s office sends letter along with details of buses / drivers asking the location & time where these buses need to reach. @INCUttarPradesh sources : लिस्ट चली गई है, आशा है कि यूपी सरकार अब सकारात्मक कदम उठाएगी और श्रमिकों को घर भेजेगी #Migrant pic.twitter.com/dD2BR03RoN
— Supriya Bhardwaj (@Supriya23bh) May 18, 2020
प्रियंका वाड्रा की इस करतूत से साफ हो गया है कि इस नाजुक दौर में भी वो राजनीत करने से बाज नहीं आ रही है। यदि वास्तव में उनकी मंशा मजदूरों की मदद करने की होती, तो वे राजस्थान और पंजाब की सरकारों से कहती अपने राज्यों में मजदूरों को बस मुहैया कराएं, उन्हें पैदल नहीं जाने दें। लेकिन प्रिंयका वाड्रा यहां भी गरीबों के नाम पर अपनी राजनीति चमकाना चाहती थीं। लेकिन देश के लोगों ने सोशल मिडिया पर उनके मंसूबों को सबके सामने ला दिया।
"Chevrolet Beat" नाम से buses कब से बनने लगी है ?? ?? https://t.co/2sY5DokYZQ pic.twitter.com/VdJOgizaPi
— вαwlí вαwrchí ?? (@Divya_S_RATH0RE) May 18, 2020
इसी list में 12-13 नंबर, auto rickshaw और motorcycle है. pic.twitter.com/qRUShA99Kq
— вαwlí вαwrchí ?? (@Divya_S_RATH0RE) May 19, 2020
प्रियंका वाड्रा के कारनामे पर देखिए ये वीडियो-