Home समाचार स्कूल में बिकनी के सवाल पर घिरी प्रियंका गांधी, तो प्रेस कॉन्फ्रेंस...

स्कूल में बिकनी के सवाल पर घिरी प्रियंका गांधी, तो प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकार पर भड़की

SHARE

पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत गर्म है। इसी बीच कर्नाटक के स्कूल और कॉलेजों में शुरू हुए हिजाब विवाद में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के बिकनी बयान ने और गर्मी ला दी है। प्रियंका वाड्रा ने कहा कि महिलाएं चाहें हिजाब पहनें या बिकनी-ये उनका अधिकार है तो देखते ही देखते ट्विटर और सोशल मीडिया पर बिकनी ट्रेंड करने लगी। जब कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिकनी पर दिए उनके बयान को लेकर सवाल किया गया, तो वो पत्रकार पर ही भड़क उठी। 

दरअसल टीवी-9 हिन्दी के पत्रकार अभिषेक उपाध्याय ने लखनऊ में कांग्रेस का घोषणापत्र जारी करने के लिए आयोजित प्रेस कांन्फ्रेंस में प्रियंका से सवाल किया। उन्होंने पूछा, “प्रियंका जी, स्कूल में बिकनी कहां से आ गयी? हिजाब का मसला तो शैक्षिक संस्थान के संदर्भ में था।” इस सवाल पर पहले प्रियंका ने अपने सियासी एजेंडे के तहत जवाब दिया। इस दौरान पत्रकार ने उन्हें बार-बार स्कूल में बिकनी पहनने को लेकर जवाब देने को कहा तो प्रियंका भड़क उठी और सवाल का जवाब देने की जगह पत्रकार का मुंह बंद करने की कोशिश की।

चुनाव के समय कांग्रेस जानबूझकर हिजाब के मुद्दे को उछाल रही है ताकि वोटों का ध्रुवीकरण हो जाए। हालांकि कर्नाटक में हिजाब विवाद कांग्रेस की ही देन है। लेकिन प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार (09 फरवरी, 2022) को ट्वीट किया, “चाहे वह बिकिनी हो, घूंघट हो, जींस हो या हिजाब, यह तय करना एक महिला का अधिकार है कि वह क्या पहनना चाहती है। यह अधिकार भारतीय संविधान द्वारा संरक्षित है। महिलाओं को परेशान करना बंद करें।”

यह पहली बार नहीं है, जब प्रियंका गांधी सवाल पूछने पर भड़की हो। बीते दिनों प्रियंका वाड्रा देहरादून पहुंची थीं और उन्होंने उत्तराखंड कांग्रेस का घोषणापत्र जारी किया था। लेकिन इससे पहले जब वो विमोचन कार्यक्रम में पहुंच रहीं थी, इस दौरान एक पत्रकार ने उनसे यूपी में अपराधियों को टिकट दिए जाने को लेकर सवाल पूछा तो प्रियंका असहज हो गई और उन्होंने पत्रकार पर भड़कते हुए कहा कि आप गलत बोल रहे हैं और बहुत गलत कर रहे हैं। प्रियंका ने कहा कि मैंने सब इतिहास देख लिया है और ये कहकर वहां से निकल गईं। 

इसी तरह अगस्त 2019 में जब प्रियंका वाड्रा यूपी के दौरे पर थी। वहां एक टीवी चैनल के पत्रकार ने प्रियंका से अनुच्छेद 370 पर उनकी राय पूछी थी। प्रियंका सवाल को टालने की कोशिश की। इसी बीच उनके सहयोगी संदीप सिंह पत्रकार को खींचकर किनारे ले जाते हैं और उसे ठोंककर बजा देने की धमकी देते हैं। संदीप सिंह पत्रकार से कहते हैं कि मारूंगा तो यहीं गिर जाओगे। इस पूरे वाकये के दौरान प्रियंका वहीं कुछ दूर पर मौजूद रहती हैं। पत्रकार बार-बार उनसे कहता है कि देखिए कैसे मारने की धमकी दी जा रही है, लेकिन प्रियंका चुप रहीं।

Leave a Reply