Home समाचार प्रधानमंत्री मोदी ने की दिल्ली धमाके के घायलों से मुलाकात, कहा –...

प्रधानमंत्री मोदी ने की दिल्ली धमाके के घायलों से मुलाकात, कहा – न्याय जरूर मिलेगा

SHARE

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार दोपहर भूटान से लौटने के तुरंत बाद दिल्ली के लोक नायक जय प्रकाश (एलएनजेपी) अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने हाल ही में हुए दिल्ली ब्लास्ट में घायल लोगों से मुलाकात की।

प्रधानमंत्री ने घायलों का हालचाल जाना, उनके परिजनों से बातचीत की और डॉक्टरों से इलाज से जुड़ी ली। प्रधानमंत्री ने अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिया कि घायलों के इलाज और सुविधाओं में किसी भी तरह की कमी न रहे।

इस घटना पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार पूरी गंभीरता से जांच करा रही है और दोषियों को किसी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा। उन्होंने दोहराया कि जो लोग इस साजिश के पीछे हैं, उन्हें न्याय के कटघरे में लाया जाएगा।

प्रधानमंत्री ने अपनी भूटान यात्रा के दौरान भी इस घटना का जिक्र करते हुए कहा था कि जो भी इस घटना के पीछे हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। दिल्ली लौटते ही अस्पताल पहुंचना इस बात का संकेत है कि केंद्र सरकार इस घटना को लेकर कितनी संवेदनशील और सख्त है।

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी एक पोस्ट साझा की। उन्होंने लिखा ‘एलएनजेपी अस्पताल गया और विस्फोट में घायल लोगों से मिला। सभी के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। जो भी इसके पीछे हैं, उन्हें न्याय जरूर मिलेगा।’

प्रधानमंत्री के इस दौरे से घायलों और उनके परिजनों में हौसला और विश्वास दोनों बढ़ा है। उन्हें उम्मीद है कि दोषियों को जल्द ही सजा मिलेगी और इस घटना के पीछे की पूरी साजिश का पर्दाफाश होगा।

Leave a Reply