प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को गुजरात के सोमनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। प्रधानमंत्री ने सौराष्ट्र में स्थित १२ ज्योतिर्लिंगों में प्रथम माने जाने वाले भगवान सोमनाथ के दर्शन किए और भगवान शिव को जल चढ़ाकर विशेष पूजा की। उन्होंने सोमनाथ स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की। पीएम मोदी यहां सोमनाथ ट्रस्ट की मीटिंग में भी शामिल हुए। इस बैठक में उनके साथ मंदिर के ट्रस्टी केशुभाई पटेल ने भी हिस्सा लिया। प्रधानमंत्री बनने के बाद श्री नरेंद्र मोदी पहली बार भगवान सोमनाथ का दर्शन करने पहुंचे थे। देखिए फोटो-