Home समाचार India-France CEO Forum: ग्लोबल इन्वेस्टमेंट डेस्टिनेशन भारत में आने का यही समय...

India-France CEO Forum: ग्लोबल इन्वेस्टमेंट डेस्टिनेशन भारत में आने का यही समय है, सही समय है- प्रधानमंत्री

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज, 12 फरवरी को पेरिस में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ 14वें भारत-फ्रांस सीईओ फोरम को संयुक्त रूप से संबोधित किया। इस फोरम में रक्षा, एयरोस्पेस, टेक्नोलॉजी, इंफ्रास्ट्रक्चर, एडवांस्ड मैन्यूफैक्चरिंग, आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस, लाइफ साइंसेज, कल्याण एवं जीवन शैली से जुड़ी कंपनियों के प्रमुख और सीईओ शामिल हुए।

प्रधानमंत्री मोदी ने भारत और फ्रांस के बीच के व्यापार और आर्थिक सहयोग का जिक्र करते हुए कहा कि ये केवल एक सामान्य बिजनेस इवेंट नहीं है। ये भारत और फ्रांस के बेस्ट बिजनेस माइंड का संगम है। आप सब Innovate, Collaborate और Elevate के मंत्र को लेकर के चल रहे हैं, आप सिर्फ बोर्ड रूम कनेक्शंस नहीं बना रहे हैं। आप सब भारत-फ्रांस स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप को भी मजबूत कर रहे हैं।

फोरम में मौजूद उद्योग जगत के सीईओ और प्रमुखों को भारत में निवेश का निमंत्रण देते हुए उन्होंने कहा कि ‘आज भारत डायवर्सिफिकेशन और डी-रिस्किंग का सबसे बड़ा केंद्र बनता जा रहा है। कुछ दिन पहले हमारे बजट में न्यू जनरेशन रिफॉर्म्स अंकित किए गए हैं। ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के लिए नए कदम उठाए हैं। अंतर्राष्ट्रीय व्यापार को आसान करने के लिए डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर की मदद से भारत ट्रेड नेट की शुरुआत की जा रही है। नेशनल मैन्युफैक्चरिंग मिशन की घोषणा की है और नए सेक्टर्स जैसे की इंश्योरेंस सेक्टर को 100 प्रतिशत एफडीआई के लिए खोल दिया गया है। मैं आप सबको कहता हूं कि भारत में आने का ‘यही समय है, सही समय है’।’

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ‘भारत के 1.4 बिलियन लोगों ने 2047 तक विकसित भारत का संकल्प लिया है। चाहे डिफेंस हो या एडवांस टेक्नोलॉजी, फिनटेक हो या फार्मा, टेक हो या टेक्सटाइल, एग्रीकल्चर हो या एविएशन, हेल्थ केयर हो या हाइवेज, स्पेस हो या सस्टेनेबल डेवलपमेंट, आप सभी साथियों के लिए इन सभी क्षेत्रों में इन्वेस्टमेंट्स और कोलैबोरेशंस की अनेक संभावनाएं हैं। मैं आप सभी को भारत की विकास यात्रा से जुड़ने के लिए आमंत्रित करता हूं।’

प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘भारत और फ्रांस केवल लोकतांत्रिक मूल्यों से ही नहीं जुड़े हैं, हमारी दोस्ती की नींव डीपट्रस्ट, इनोवेशन, जन कल्याण की भावना पर आधारित है। हमारी साझेदारी केवल दोनों देशों तक ही सीमित नहीं है। हम वैश्विक समस्याओं और चुनौतियों के समाधान में मिलकर सहयोग दे रहे हैं।’

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ‘भारत में बीते एक दशक में जो बदलाव आए हैं, उससे आप भली-भांति परिचित हैं। हमने एक स्टेबल पॉलिटी और प्रिडिक्टेबल पॉलिसी ये इकोसिस्टम स्थापित किया है। रिफॉर्म, परफॉर्म, ट्रांसफर्म के पथ पर चलते हुए आज भारत विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी इकोनॉमी है। विश्व की सबसे तेजी से ग्रो करने वाली मेजर इकोनॉमी है। जल्द ही दुनिया की तीसरी बड़ी इकोनॉमी बनने जा रही है। भारत की स्किल्ड युवा टैलेंट फैक्ट्री और इनोवेशन स्पिरिट वैश्विक पटल पर हमारी पहचान है। आज भारत तेजी से पसंदीदा ग्लोबल इन्वेस्टमेंट डेस्टिनेशन बनता जा रहा है।’

Leave a Reply