प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के तूफान प्रभावित इलाकों का दौरा किया। पश्चिम बंगाल में अम्फन तूफान ने भारी तबाही मचाई है। बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीएम मोदी से राज्य का दौरा करने का आग्रह किया था। इसी के बाद पीएम मोदी शुक्रवार को सुबह कोलकाता पहुंचे और उन्होंने राज्यपाल जगदीप धनखड़ और सीएम ममता बनर्जी के साथ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया। हवाई सर्वेक्षण के दौरान प्रभावित इलाकों के ज्यादातर स्थान पानी से घिरे नजर आ रहे थे।
हवाई सर्वेक्षण के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने समीक्षा बैठक की और पश्चिम बंगाल के लिए एक हजार करोड़ रुपये के पैकेज का ऐलान किया। पीएम मोदी ने कहा, ‘जिन लोगों की साइक्लोन की चपेट में आकर मौत हुई है, उनके परिजनों को दो लाख रुपये और गंभीर रूप से घायल हुए लोगों के परिजनों को 50 हजार रुपये की मदद दी जाएगी।’
Rs. 1000 crore advance assurance will be given to West Bengal.
Rs. 2 lakh would be given to the next of kin of the persons deceased and Rs 50,000 each to the persons who got seriously injured due to the cyclone in parts of West Bengal: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) May 22, 2020
उन्होंने कहा कि संकट के इस दौर में पूरा देश बंगाल के साथ खड़ा है और केंद्र सरकार पश्चिम बंगाल को हरसंभव मदद देगी। जल्दी ही एक केंद्रीय टीम पूरी स्थिति का आकलन करने के लिए पश्चिम बंगाल आएगी।
आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में तूफान की वजह से 80 लोगों की मौत हो गई है और दो जिले पूरी तरह तबाह हो गए हैं। तूफान से हजारों लोग बेघर हो गए हैं, कई पुल नष्ट हो गए हैं और निचले इलाके जलमग्न हो गए हैं।