Home विशेष प्रधानमंत्री मोदी इन मुद्दों पर भी कर चुके हैं राष्ट्र के नाम...

प्रधानमंत्री मोदी इन मुद्दों पर भी कर चुके हैं राष्ट्र के नाम संबोधन

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को एक बार फिर राष्ट्र के नाम संबोधन देंगे। 21 दिनों के लॉकडाउन का कल अंतिम दिन है और उम्मीद की जा रही है कि प्रधानमंत्री संबोधन में इस संबंध में अपनी बात रखेंगे। कोरोना संकट को लेकर प्रधानमंत्री तीन बार राष्ट्र को संबोधित कर चुके हैं। इसके अलावा पहले भी प्रधानमंत्री मोदी कई मुद्दों पर राष्ट्र के नाम संबधोन कर चुके हैं। आइए जानते हैं प्रधानमंत्री  कब-कब और किन-किनों मुद्दों पर राष्ट्र को पहले संबोधित कर चुके हैं।

8 नवम्बर 2016

राष्ट्र के नाम संबोधन में 500 और 1000 रुपये के नोट बंद करने की ऐतिहासिक घोषणा। 

27 मार्च 2019

उपग्रह रोधी प्रक्षेपास्त्र’ (एएसएटी) के सफल परीक्षण पर राष्ट्र के नाम संबोधन।

8 अगस्त 2019

जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटाने के मुद्दे पर राष्ट्र के नाम संबोधन।

 
10 नवंबर 2019 

राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राष्ट्र के नाम संबोधन।

 

19 मार्च 2020

प्रधानमंत्री मोदी ने इस दिन 22 मार्च को जनता कर्फ्यू की बात कही थी। 22 मार्च को देशभर में सबकुछ बंद रहा।

24 मार्च 2020

कोविड-19 के मद्देजनर राष्ट्र के नाम संबोधन, पूरे देश में 21 दिन के लिए लॉकडाउन की घोषणा।  

03 अप्रैल 2020

राष्ट्र के नाम संबोधन देशवासियों से रात नौ बजे नौ मिनट दीये बिजली बंद कर मोमबती, टॉर्च लाइट व मोबाइल फ्लैश लाइट जलाने की अपील की। 

Leave a Reply