Home समाचार प्रधानमंत्री मोदी ने एमपी, छत्तीसगढ़, हरियाणा, केरल, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक के...

प्रधानमंत्री मोदी ने एमपी, छत्तीसगढ़, हरियाणा, केरल, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक के स्थापना दिवस पर दी बधाई

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार 1 नवंबर को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, हरियाणा, कर्नाटक, केरल और आंध्र प्रदेश राज्यों के स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी।मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस पर बधाई देते हुए पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि मध्य प्रदेश के निवासियों को राज्य के स्थापना दिवस की बहुत-बहुत बधाई। एमपी अहम क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति कर रहा है और आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने में बड़ा योगदान दे रहा है।

केरल के निवासियों को राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि केरल के शानदार लोगों को राज्य स्थापना दिवस की बधाई, जिन्होंने भारत के विकास में अमिट योगदान दिया है। केरल की सुंदरता ने उसे दुनिया भर के सैलानियों के लिए सबसे खूबसूरत ठिकाना बना दिया है।

वहीं हरियाणा के भारतीय इतिहास का अहम राज्य बताते हुए पीएम मोदी ने वहां के निवासियों को स्थापना दिवस की बधाई दी।

इसके साथ ही पीएम मोदी ने कर्नाटक और आंध्र प्रदेश के निवासियों को भी राज्य स्थापना दिवस की बधाई दी।

Leave a Reply