प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार 1 नवंबर को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, हरियाणा, कर्नाटक, केरल और आंध्र प्रदेश राज्यों के स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी।मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस पर बधाई देते हुए पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि मध्य प्रदेश के निवासियों को राज्य के स्थापना दिवस की बहुत-बहुत बधाई। एमपी अहम क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति कर रहा है और आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने में बड़ा योगदान दे रहा है।
मध्य प्रदेश के निवासियों को राज्य के स्थापना दिवस की बहुत-बहुत बधाई।
Greetings to the people of MP on their Statehood Day. The state is making remarkable progress in key sectors and is making a long-lasting contribution in realising our dream of an Aatmanirbhar Bharat.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 1, 2020
केरल के निवासियों को राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि केरल के शानदार लोगों को राज्य स्थापना दिवस की बधाई, जिन्होंने भारत के विकास में अमिट योगदान दिया है। केरल की सुंदरता ने उसे दुनिया भर के सैलानियों के लिए सबसे खूबसूरत ठिकाना बना दिया है।
Kerala Piravi day wishes to the wonderful people of Kerala, who have always made indelible contributions to India’s growth. Kerala’s natural beauty has made it among the most popular destinations, drawing people from all over the world. Praying for Kerala’s continuous progress.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 1, 2020
प्रधानमंत्री मोदी ने छत्तीसगढ़ के स्थापना दिवस पर राज्य के लोगों को बधाई देते हुए प्रदेश की उन्नति और समृद्धि की कामना की।
छत्तीसगढ़ के लोगों को राज्य के स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। मेरी कामना है कि प्राचीन काल से विभिन्न संस्कृतियों का केंद्र रहा यह प्रदेश उन्नति और समृद्धि की राह पर आगे बढ़ता रहे।
— Narendra Modi (@narendramodi) November 1, 2020
वहीं हरियाणा के भारतीय इतिहास का अहम राज्य बताते हुए पीएम मोदी ने वहां के निवासियों को स्थापना दिवस की बधाई दी।
भारतीय इतिहास में अहम स्थान रखने वाले हरियाणा के सभी निवासियों को राज्य के स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई। समृद्धि और प्रगति का प्रतीक यह प्रदेश उन्नति के नए-नए कीर्तिमान बनाता रहे।
— Narendra Modi (@narendramodi) November 1, 2020
इसके साथ ही पीएम मोदी ने कर्नाटक और आंध्र प्रदेश के निवासियों को भी राज्य स्थापना दिवस की बधाई दी।
Karnataka Rajyotsava greetings to my sisters and brothers of Karnataka. Powered by the strength and skills of the people of the state, Karnataka is scaling new heights of progress. I pray for the happiness and good health of the people of Karnataka.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 1, 2020
Andhra Pradesh is synonyms with hardwork and compassion. People belonging to AP have gone on to excel in several fields. On AP’s Formation Day, my greetings to the people of the state and best wishes for the their developmental aspirations.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 1, 2020