Home विपक्ष विशेष पंजाब में नवजोत सिद्धू और सुखवीर बादल के निशाने पर खाकी वर्दी,...

पंजाब में नवजोत सिद्धू और सुखवीर बादल के निशाने पर खाकी वर्दी, चंडीगढ़ में डीएसपी ने सिद्धू को मानहानि का नोटिस भेजा, माफी मांगो नहीं तो कार्रवाई

SHARE

पंजाब में विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं के निशाने पर खाकी वर्दी आ गई है। पंजाब कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल के प्रधानों ने पुलिसकर्मियों, उनकी कार्यशैली और करप्शन पर आपत्तिजनक टिप्पणियां की हैं। इतना ही नहीं ड्यूटी और अनुशासन के चलते चुप रहने वाले पुलिसकर्मियों ने इस बार नेताओं की टिप्पणियों पर सख्त ऐतराज जताया है और सिद्धू को तो एक डीएसपी ने मानहानि का नोटिस भेजकर 21 दिन में सार्वजनिक माफी मांगने को कहा है। अगर माफी नहीं मांगी तो फिर सिद्धू के खिलाफ क्रिमिनल कार्रवाई की जाएगी।कांग्रेस विधायक चीमा खंगारा मारे तो थानेदार की पेंट गीली हो जाएगी
पहले बात कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की। जो पिछले दिनों में अपने बयानों के चलते सुर्खियों में हैं। सिद्धू ने पिछलो दिनों सुल्तानपुर लोधी रैली के दौरान पुलिसकर्मियों के लिए आपत्तिजनक बात कह डाली। यह रैली वहां के कांग्रेस विधायक नवतेज चीमा के समर्थन में की गई थी। जहां सिद्धू ने कहा कि अगर चीमा एक खंगारा (जोर से गला साफ करना) मारे तो थानेदार की पेंट गीली हो जाएगी।

सियासत के रंगों में न डूबो इतना कि वीरो की शहादत….
पंजाब कांग्रेस चीफ नवजोत सिद्धू के आपत्तिजनक बोल पर बवाल शुरू हो गया है। चंडीगढ़ में डीएसपी दिलशेर सिंह चंदेल ने सिद्धू के बयान पर ऐतराज जताया है। उन्होंने सिद्धू को पहले उनकी शायरी के अंदाज में जवाब दिया। चंदेल ने कहा ‘ सियासत के रंगों में न डूबो इतना, कि वीरो की शहादत याद न आए, जरा सा याद कर लो वादे जुबां के, अगर आपको अपनी जुबां का कहा याद आए’। इसके बाद चंदेल ने कहा कि 2-3 दिन से एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें सिद्धू अपने साथी से पुलिस के बारे में आपत्तिजनक बात कह रहे हैं।

सिद्धू को मानहानि नोटिस, माफी मांगे नहीं तो क्रिमिनल एक्शन

डीएसपी चंदेल ने कहा कि यह बड़े शर्म की बात है कि सीनियर नेता फोर्स के बारे में ऐसे शब्द कह बेइज्जत करते हों। यही फोर्स उनकी परिवार समेत हिफाजत करती है। इस पर सिद्धू की कोई प्रतिक्रिया न आने के बाद चंदेल ने सिद्धू को मानहानि नोटिस ही भेज दिया है। इसमें सिद्धू को 21 दिन के अंदर सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने को कहा है। अगर माफी नहीं मांगी तो फिर सिद्धू के खिलाफ क्रिमिनल कार्रवाई की जाएगी।महिला पुलिसकर्मियों के सामने की सिद्धू ने अभद्र टिप्पणी
उधर, पंजाब पुलिस के जालंधर रूरल में तैनात सब इंस्पेक्टर बलवीर सिंह ने सिद्धू की टिप्पणी की निंदा की है। SI ने पंजाब के DGP सिद्धार्थ चट्‌टोपाध्याय से भी गुहार लगाई कि पुलिस का अक्स खराब न होने दिया जाए। एसआई ने कहा कि जिस वक्त यह बात कही गई, वहां सुरक्षा के लिए कई पुलिसकर्मी थे। इनमें महिला पुलिसकर्मी भी शामिल थीं। सिद्धू की बातों से भीड़ हंसती रही और वहां मौजूद पुलिस कर्मचारियों को भी शर्मिंदगी झेलनी पड़ी।

अब सुखबीर बादल ने की पुलिसवालों की बेइज्जती
दूसरी और अमृतसर नार्थ सीट पर अकाली दल उम्मीदवार अनिल जोशी के हक में प्रचार करने पहुंचे अध्यक्ष सुखबीर बादल ने पुलिसकर्मियों की बेइज्जती कर दी। उन्होंने पुलिसवालों को सड़क पर जाते लोगों की जेब से पैसे निकलने वाला कह दिया। इतना ही नहीं पूर्व IG रह चुके कुंवर विजय प्रताप पर उंगली उठाई और उन्हें थानों से 500-500 रुपए इकट्‌ठे करने वाला बताया। सुखबीर बादल ने भाषण में पहले कुंवर विजय प्रताप पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि वह थानों से 500-500 रुपए इकट्‌ठे करते थे।

 

Leave a Reply