Home समाचार संत गुरु रविदास जयंती पर पंजाब को प्रधानमंत्री मोदी की बड़ी सौगात,...

संत गुरु रविदास जयंती पर पंजाब को प्रधानमंत्री मोदी की बड़ी सौगात, कल आदमपुर एयरपोर्ट को देंगे नई पहचान

SHARE
फाइल फोटो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संत गुरु रविदास जी की जयंती के अवसर पर पंजाब को एक बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी 1 फरवरी 2026 को पंजाब के दौरे पर रहेंगे। प्रधानमंत्री दोपहर करीब 3:45 बजे आदमपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इस दौरान वे हवाई अड्डे का नाम बदलकर ‘श्री गुरु रविदास जी हवाई अड्डा, आदमपुर’ रखने की घोषणा करेंगे।

इसे संत गुरु रविदास जी के सम्मान में एक ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है। संत गुरु रविदास जी को एक महान संत और समाज सुधारक थे। उन्होंने समानता, करुणा और मानव गरिमा का संदेश दिया। उनकी 649वीं जयंती पर एयरपोर्ट का नामकरण उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि के रूप में देखा जा रहा है।

इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी लुधियाना जिले में स्थित हलवारा हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का भी उद्घाटन करेंगे। यह टर्मिनल पंजाब के विमानन नक्शे पर एक नया अध्याय जोड़ेगा। हलवारा हवाई अड्डा लुधियाना और आसपास के औद्योगिक और कृषि क्षेत्रों के लिए बेहद अहम है। यहां भारतीय वायु सेना का एक रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण स्टेशन पहले से मौजूद है।

पहले लुधियाना का रनवे छोटा होने के कारण केवल छोटे विमानों की ही आवाजाही संभव थी। अब कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए हलवारा में नया सिविल एन्क्लेव तैयार कर लंबा रनवे बनाया गया है। इससे अब ए-320 जैसे बड़े विमान भी उतर सकेंगे। नया टर्मिनल भवन पर्यावरण के अनुकूल बनाया गया है। इसमें एलईडी लाइटिंग, इन्सुलेटेड छत, वर्षा जल संचयन, सीवेज और जल शोधन संयंत्र जैसी आधुनिक सुविधाएं शामिल हैं।

टर्मिनल की वास्तुकला में पंजाब की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की झलक देखने को मिलेगी, जिससे यात्रियों को एक अलग और स्थानीय अनुभव मिलेगा। कुल मिलाकर, संत गुरु रविदास जयंती पर प्रधानमंत्री का यह दौरा पंजाब के लिए सम्मान, विकास और बेहतर हवाई कनेक्टिविटी की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

Leave a Reply