प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान विपक्ष जमकर निशाना साधा। प्रधानमंत्री मोदी ने काका हाथरसी के दोहे, दुष्यंत कुमार और जिगर मुरादाबादी के शेर से जरिए विपक्ष पर तीखा हमला किया। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि कुछ लोगों को यहां हार्वर्ड स्टडी का बड़ा क्रेज है। कोरोना में ऐसा ही कहा गया था। कांग्रेस ने कहा था कि हार्वर्ड में भारत की बर्बादी पर चर्चा होगी। कल फिर हार्वर्ड स्टडी का नाम लिया गया। बीते वर्षों में हार्वर्ड में एक बहुत बढिया स्टडी हुई है, विषय है The Rise & Decline of India’s Congress Party. मुझे भरोसा है कि भविष्य में कांग्रेस की बर्बादी पर सिर्फ हार्वर्ड ही नहीं, बल्कि बड़े-बड़े विश्वविद्यालयों में स्टडी होनी है और कांग्रेस को डूबाने वाले लोगों पर भी होनी है।
कांग्रेस कहती थी हॉर्वर्ड में भारत की बर्बादी पर रिपोर्ट बनेगी , आज हॉर्वर्ड में कांग्रेस की बर्बादी पर रिपोर्ट छपी है 😀 : @narendramodi #NarendraModiSpeech #ModiInParliament pic.twitter.com/fQaKZdo8y3
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) February 8, 2023
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस प्रकार के लोगों के लिए दुष्यंत कुमार ने बहुत अच्छी बात कही है, जो सटीक बैठती है, ”तुम्हारे पांव के नीचे, कोई जमीन नहीं है। कमाल यह है कि फिर भी तुम्हे यकीन नहीं है।”
Modi to Chinese Gandhi : तुम्हारे पाँव के नीचे कोई ज़मीन नहीं,कमाल ये है कि तुम्हें फिर भी तुम्हें यक़ीं नहीं है #NarendraModiSpeech
pic.twitter.com/COTw36YMAd— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) February 8, 2023
लोकसभा में चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि आज भारत संकल्प और सपने को साथ लेकर चलने वाला देश है। देश में हर जगह आशा ही आशा नजर आ रही है, लेकिन कुछ लोगों को ये दिखता ही नहीं। काका हाथरसी के एक दोहे के जरिए विपक्ष पर तंज सकते हुए उन्होंने कहा कि, ‘आगा पीछा देखकर क्यों होते गमगीन, जैसी जिसकी भावना वैसा दिखे सीन’।
देश में हर क्षेत्र में, हर सोच में आशा ही आशा नजर आ रही है। सपने और संकल्प लेकर चलने वाला देश है।
लेकिन कुछ लोग ऐसे निराशा में डूबे हुए हैं कि क्या कहें…
काका हाथरसी ने कहा था-
आगा-पीछा देख कर, क्यों होते गमगीन
जैसी जिसकी भावना वैसा दिखे सीन…– पीएम @narendramodi pic.twitter.com/qvMG3NghTG
— BJP (@BJP4India) February 8, 2023
इसके बाद ही प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष के नेता पर तंज कसते हुए कहा कि यहां कई लोगों ने अपनी बाते रखीं। जब सबकी बात को सुनते हैं तो ये भी ध्यान में आता है कि किसकी कितनी क्षमता है, कितनी योग्यता है और कितनी समझ है और किसका क्या इरादा है…कुछ लोगों के भाषण के बाद पूरा इकोसिस्टम उछल रहा था। उनके समर्थक उछल रहे थे। कुछ लोग तो खुश होकर कह रहे थे- ये हुई ना बात! ऐसे लोगों के लिए कहा गया है कि, “यह कह-कहकर हम दिल को बहला रहे हैं, वो अब चल चुके हैं, वो अब आ रहे हैं…”
ये कह-कह कर हम दिल को बहला रहे हैं
वो अब चल चुके हैं, वो अब आ रहे हैं… pic.twitter.com/XOSrcSWeGK— Amit Malviya (@amitmalviya) February 8, 2023