Home समाचार तुम्हारे पांव के नीचे कोई ज़मीन नहीं, कमाल ये है कि फिर...

तुम्हारे पांव के नीचे कोई ज़मीन नहीं, कमाल ये है कि फिर भी तुम्हें यक़ीन नहीं- विपक्ष पर पीएम मोदी का तीखा हमला

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान विपक्ष जमकर निशाना साधा। प्रधानमंत्री मोदी ने काका हाथरसी के दोहे, दुष्यंत कुमार और जिगर मुरादाबादी के शेर से जरिए विपक्ष पर तीखा हमला किया। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि कुछ लोगों को यहां हार्वर्ड स्टडी का बड़ा क्रेज है। कोरोना में ऐसा ही कहा गया था। कांग्रेस ने कहा था कि हार्वर्ड में भारत की बर्बादी पर चर्चा होगी। कल फिर हार्वर्ड स्टडी का नाम लिया गया। बीते वर्षों में हार्वर्ड में एक बहुत बढिया स्टडी हुई है, विषय है The Rise & Decline of India’s Congress Party. मुझे भरोसा है कि भविष्य में कांग्रेस की बर्बादी पर सिर्फ हार्वर्ड ही नहीं, बल्कि बड़े-बड़े विश्वविद्यालयों में स्टडी होनी है और कांग्रेस को डूबाने वाले लोगों पर भी होनी है।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस प्रकार के लोगों के लिए दुष्यंत कुमार ने बहुत अच्छी बात कही है, जो सटीक बैठती है, ”तुम्हारे पांव के नीचे, कोई जमीन नहीं है। कमाल यह है कि फिर भी तुम्हे यकीन नहीं है।”

लोकसभा में चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि आज भारत संकल्प और सपने को साथ लेकर चलने वाला देश है। देश में हर जगह आशा ही आशा नजर आ रही है, लेकिन कुछ लोगों को ये दिखता ही नहीं। काका हाथरसी के एक दोहे के जरिए विपक्ष पर तंज सकते हुए उन्होंने कहा कि, ‘आगा पीछा देखकर क्यों होते गमगीन, जैसी जिसकी भावना वैसा दिखे सीन’।

इसके बाद ही प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष के नेता पर तंज कसते हुए कहा कि यहां कई लोगों ने अपनी बाते रखीं। जब सबकी बात को सुनते हैं तो ये भी ध्यान में आता है कि किसकी कितनी क्षमता है, कितनी योग्यता है और कितनी समझ है और किसका क्या इरादा है…कुछ लोगों के भाषण के बाद पूरा इकोसिस्टम उछल रहा था। उनके समर्थक उछल रहे थे। कुछ लोग तो खुश होकर कह रहे थे- ये हुई ना बात! ऐसे लोगों के लिए कहा गया है कि, “यह कह-कहकर हम दिल को बहला रहे हैं, वो अब चल चुके हैं, वो अब आ रहे हैं…”

Leave a Reply