Home समाचार महाभारत का युद्ध 18 दिन में जीता, कोरोना से 21 दिन चलेगी...

महाभारत का युद्ध 18 दिन में जीता, कोरोना से 21 दिन चलेगी जंग : प्रधानमंत्री मोदी

SHARE

कोरोना वायरस को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लोगों से संवाद किया और उनके सवालों के जवाब दिए। पीएम मोदी ने कहा कि महाभारत का युद्ध 18 दिन में जीता गया था, कोरोना के खिलाफ युद्ध जो हम लड़ रहे हैं उसमें 21 दिन लगेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि  महाभारत के युद्ध में भगवान श्रीकृष्ण सारथी थे, आज 130 करोड़ महारथियों के बलबूते पर हमें कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई को जीतना है। इसमें काशीवासियों की बहुत बड़ी भूमिका है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कोरोना बीमारी के मद्देनजर देशभर में व्यापक तैयारियां की जा रही है। इस समय सभी को घरों में रहना अति आवश्यक है और यही इस बीमारी से बचने का बेहतर उपाय है। पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना से संक्रमित दुनिया में एक लाख से अधिक लोग ठीक भी हो चुके हैं। भारत में भी दर्जनों लोग कोरोना के शिकंजे से बाहर निकले हैं।

एक काशीवासी के सवाल पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि संकट की इस घड़ी में, अस्पतालों में सफेद कपड़ों में दिख रहा हर व्यक्ति ईश्वर का ही रूप है। आज यही अपने जीवन को खतरों में डालकर हमारा जीवन बचा रहे हैं। डॉक्टर जिंदगी बचाते हैं और हम उनका ऋण कभी नहीं उतार सकते। उन्होंने कहा कि हमारे समाज में ये संस्कार दिनों-दिन प्रबल हो रहा है कि जो देश की सेवा करते हैं, जो देश के लिए खुद को खपाते हैं, उनका सार्वजनिक सम्मान भी होते रहना चाहिए।

काशीवासियों से संवाद करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इस विकट परिस्थिति में हम सभी का प्रयास होना चाहिए कि प्रशासन पर कम से कम दबाव डालें, प्रशासन का सहयोग करें। अस्पताल में काम करने वाले, पुलिसकर्मी, सरकारी दफ्तरों में काम करने वाले, हमारे मीडियाकर्मी इन सभी का हमें हौसला बढ़ाना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोरोना के संक्रमण का इलाज अपने स्तर पर बिल्कुल नहीं करना है, घर में रहना है और जो करना है डॉक्टरों की सलाह से ही करना है। फोन पर अपने डॉक्टर से बात कीजिए और अपनी तकलीफ बताइए।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कोरोना वायरस न हमारी संस्कृति और न ही हमारे संस्कार को मिटा सकता है। संकट के समय हमारी संवेदनाएं और जागृत हो जाती हैं। कोरोना को जवाब देने का दूसरा एक ताकतवर तरीका करुणा है। हम गरीबों और जरूरतमंदों के प्रति करुणा दिखाकर भी कोरोना को पराजित कर सकते हैं।

 

काशीवासियों के साथ संवाद करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि नवरात्रि शुरू हो चुकी है। अगर हम अगले 21 दिन तक नौ गरीब परिवारों की मदद करने का प्रण लेते हैं तो इससे बड़ी मां की कोई बड़ी आराधना नहीं हो सकती है। इसके अलावा हमें आसपास के पशुओं और पक्षियों का भी ख्याल रखना है। श्री मोदी ने कहा कि कोरोना बहुत बड़ी आपदा है लेकिन आपदा को अवसर में बदलना ही मानव जीवन की विशेषता है।

पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना को लेकर अब भी कई लोगों को गलतफहमी है। ऐसे लोगों से मेरा आग्रह है कि वे गलतफहमी से बाहर निकलें और सच्चाई को समझें। जिम्मेदार नागरिक के रूप में हमें सोशल डिस्टेंसिंग पर ध्यान देना चाहिए। कोरोना जैसी महामारी से दूर रहने का अभी यही एकमात्र उपाय है। कोरोना बीमारी किसी के साथ भेदभाव नहीं करती। समृद्ध लोगों या व्यायाम करने वालों को भी ये वायरस अपने चपेट में लेता है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि देशवासियों की दृढ़ इच्छाशक्ति के बलबूते भारत कोरोना महामारी को जरूर हराएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना से जुड़ी सही और सटीक जानकारी के लिए सरकार ने WhatsApp के साथ मिलकर एक हेल्पडेस्क भी बनाई है। कोई भी व्यक्ति 9013151515 पर मैसेज कर जानकारी प्राप्त कर सकता है। 

मोदी ने कहा कि काशी का सांसद होने के नाते मुझे ऐसे समय आपके बीच होना चाहिए था। लेकिन यहां दिल्ली में जो हो रहा है उससे आप परिचित हैं। यहां की व्यवस्तता के बावजूद मैं लगातार काशी के अपडेट ले रहा हूं। 

Leave a Reply