Home समाचार पीएम मोदी की प्रशंसक और अमेरिकी गायिका मैरी मिलबेन ने दिवाली के...

पीएम मोदी की प्रशंसक और अमेरिकी गायिका मैरी मिलबेन ने दिवाली के अवसर पर गाया ‘ॐ जय जगदीश हरे’, दीपावली की दी बधाई, देखिए वीडियो

SHARE

अमेरिकी हॉलीवुड अभिनेत्री और गायिका मैरी मिलबेन हिन्दू धर्म और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से काफी प्रभावित है। समय-समय पर वह अपने गायन के जरिए भारतवासियों के प्रति अपने प्रेम और लगाव को प्रदर्शित करती रहती है। एकबार फिर उन्होंने दीपावली के पावन पर्व के अवसर पर भजन गाकर पूरे विश्व के हिन्दुओं का दिल जीत लिया है। मैरी मिलबेन ने दीपावली से ठीक एक दिन पहले ‘ॐ जय जगदीश हरे’ भजन गाते हुए सोशल मीडिया में एक वीडियो शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं।

मैरी मिलबेन ने पूरी दुनिया के हिन्दुओं को दीपावली की बधाई देते हुए सोशल मीडिया ‘X’ पर अपने पोस्ट में लिखा, “साल का मेरा सबसे पसंदीदा समय दिवाली आ गया है। भारत, मैं इस सप्ताहांत और अधिक तौर पर 12 नवंबर को आपके साथ जश्न मनाने के लिए उत्सुक हूं। पूरी दुनिया में भारतीय समुदाय को दिवाली की बधाई। अपने अंदर की रोशनी को जलाएं और दुनिया को रोशन करें।”

इससे पहले मैरी मिलबेन ने नीतीश कुमार द्वारा बिहार विधानसभा में महिलाओं के अपमान पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री मोदी की जमकर तारीफ की थी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी महिलाओं के लिए खड़े हैं। भारत और भारतीय नागरिकों की प्रगति के लिए सर्वश्रेष्ठ नेता हैं। मिलबेन ने कहा कि 2024 का चुनावी मौसम दुनिया भर में अमेरिका में और निश्चित रूप से भारत में शुरू हो गया है। चुनाव का मौसम बदलाव का अवसर प्रदान करता है। पुरानी नीतियों और गैर-प्रगतिशील लोगों को समाप्त करने और उनकी जगह उन आवाजों और मूल्यों को लाने का अवसर देता है, जो प्रेरित करते हैं।

मैरी मिलबेन ने आगे कहा कि बहुत से लोग पूछते हैं कि मैं प्रधानमंत्री मोदी का समर्थन क्यों करती हूं और भारत के मामलों पर इतनी बारीकी से नजर क्यों रखती हूं ? जवाब सरल है। मैं भारत से प्यार करती हूं और मेरा मानना है कि प्रधानमंत्री मोदी, भारत और भारतीयों की प्रगति के लिए सबसे अच्छे नेता हैं। वह भारत-अमेरिकी संबंधों और दुनिया की विश्विक आर्थिक स्थिरता के लिए सर्वश्रेष्ठ नेता हैं। प्रधानमंत्री मोदी महिलाओं के पक्ष में रहते हैं।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जब जून 2023 में अमेरिका गए थे, उस समय सिंगर मैरी मिलबेन ने उनका पैर छूकर आशीर्वाद लिया। हॉलीवुड अभिनेत्री और गायिका मैरी मिलबेन ने 23 जून,2023 को वाशिंगटन के रोनाल्ड रीगन सेंटर में प्रधानमंत्री मोदी के अप्रवासी भारतीयों के कार्यक्रम में मंच से राष्ट्रगान जन-गण-मन गाया। राष्ट्रगान समाप्त होने के बाद मिलबेन प्रधानमंत्री मोदी की ओर बढ़ीं और उनके पैर छू लिए। प्रधानमंत्री मोदी से आशीर्वाद लेने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। देखिए वीडियो-

 

अफ्रीकी-अमेरिकी गायिका मैरी मिलबेन भारतीय राष्ट्रगान ‘जन गण मन’ और ‘ओम जय जगदीश हरे’ गाने को लेकर आम लोगों को बीच काफी लोकप्रिय हैं। मिलबेन के भारत में काफी प्रशंसक हैं। मिलबेन अब तक अमेरिका के लगातार चार राष्ट्रपतियों जॉर्ज डब्ल्यू बुश, बराक ओबामा, डोनाल्ड ट्रम्प और जो बाइडन के लिए अमेरिकी राष्ट्रगान और देशभक्ति संगीत पेश कर चुकी हैं। 38 वर्षीय हॉलीवुड सिंगर मिलबेन ने कहा कि यहां आना और प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम का हिस्सा बनना मेरे लिए बहुत बड़े सम्मान की बात है। प्रधानमंत्री मोदी एक अद्भुत और दयालु व्यक्ति हैं।

Leave a Reply