Home समाचार प्रधानमंत्री मोदी की भूटान यात्रा शुरू, पड़ोसी रिश्तों में गर्मजोशी के साथ...

प्रधानमंत्री मोदी की भूटान यात्रा शुरू, पड़ोसी रिश्तों में गर्मजोशी के साथ ऊर्जा सहयोग को मिलेगी नई दिशा

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दो दिवसीय भूटान यात्रा का आगाज हो गया है। प्रधानमंत्री आज 11 नवंबर को भूटान की राजकीय यात्रा पर रवाना हो गए हैं। यात्रा पर निकलने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह दौरा भारत-भूटान के आपसी रिश्तों में नई ऊर्जा भरने वाला साबित होगा। मोदी ने कहा कि उनकी यात्रा के दौरान दोनों देशों की ऊर्जा साझेदारी को और मजबूती मिलेगी और पुनात्सांगछू-द्वितीय जलविद्युत परियोजना के उद्घाटन से द्विपक्षीय संबंधों को नई दिशा मिलेगी।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने बयान में कहा कि वे 11 और 12 नवंबर को भूटान में रहेंगे और इस दौरान कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। उन्होंने कहा कि भूटान के लोगों के साथ महामहिम चतुर्थ नरेश की 70वीं जयंती मनाना उनके लिए बड़ा सम्मान है।

पीएम मोदी ने बताया कि भूटान में आयोजित वैश्विक शांति प्रार्थना महोत्सव में भारत से भगवान बुद्ध के पवित्र पिपरहवा अवशेषों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी, जो भारत-भूटान के सभ्यतागत और आध्यात्मिक संबंधों की गहराई को दर्शाती है।

इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी पुनात्सांगछू-II जलविद्युत परियोजना का उद्घाटन भी करेंगे। इसे भारत-भूटान की ऊर्जा साझेदारी का नया मील का पत्थर माना जा रहा है। इससे दोनों देशों के बीच हरित ऊर्जा सहयोग को नई गति मिलने की उम्मीद है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वे भूटान नरेश, चतुर्थ नरेश और प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे से मुलाकात के लिए उत्सुक हैं। उनका विश्वास है कि यह यात्रा दोनों देशों की मित्रता के बंधन को और प्रगाढ़ करेगी तथा साझा विकास और समृद्धि की दिशा में नए अवसर खोलेगी।

उन्होंने यह भी दोहराया कि भारत और भूटान के रिश्ते आपसी विश्वास, समझ और सद्भावना पर आधारित हैं और यह साझेदारी भारत की “पड़ोसी पहले” (Neighbourhood First) नीति का एक मजबूत स्तंभ है। दो दिवसीय भूटान यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक संबंध, व्यापार, ऊर्जा सहयोग और क्षेत्रीय विकास जैसे मुद्दों पर कई अहम समझौते होने की उम्मीद है।

Leave a Reply