प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरह से देश का मान-सम्मान और गौरव दुनियाभर में बढ़ाया है उसकी वजह से उनको चाहने वालों की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है। आज देश हो या विदेश उनकी एक झलक पाने के लिए लोग बेताब दिखते हैं। देश में 20 किलोमीटर लंबा रोड शो में भी यह देखने को मिला था किस तरह लोग उन्हें प्रत्यक्ष देखने के लिए सड़क किनारे घंटों इंतजार करते रहे। इसी तरह विदेश में भी उनके चाहने वालों की कमी नहीं है। क्या देशी क्या विदेशी, भारतीय समुदाय तो उनके दर्शन के लिए पलक पांवड़े बिछाए ही रहते हैं, विदेशी भी उनकी एक झलक पाने के लिए लालायित रहते हैं। पीएम मोदी दक्षिण अफ्रीका में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद 25 अगस्त 2023 को ग्रीस (यूनान) की राजधानी एथेंस पहुंचे। वहां उनका ढोल-नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया गया। भारतीय समुदाय का तो हुजूम उमड़ पड़ा। हाथों में तिरंगा लिए लोगों ने ‘भारत माता की जय,’ ‘मोदी, मोदी’ के नारों के साथ उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
ग्रीस में ढोल-नगाड़ों और ‘मोदी-मोदी’ के नारों के साथ जोरदार स्वागत
ग्रीस की राजधानी एथेंस पहुंचे पीएम मोदी का एयरपोर्ट पर ग्रीस के विदेश मंत्री जॉर्ज गेरापेत्रिटिस ने स्वागत किया। यहां से होटल पहुंचने पर पीएम से मिलने के लिए होटल के बाहर बड़ी संख्या में प्रवासी भारतीय पहुंचे। पीएम मोदी का ढोल-नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया गया। हाथों में तिरंगा लिए लोगों ने ‘भारत माता की जय,’ ‘मोदी-मोदी’ के नारों के साथ उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। पीएम मोदी भी वहां के लोगों से पूरी गर्मजोशी के साथ मिले। वो छोटे बच्चों के साथ भी बातचीत करते नजर आए। करीब 40 साल बाद भारत के किसी प्रधानमंत्री की ये ग्रीस यात्रा है। इससे पहले सितंबर 1983 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने ग्रीस का दौरा किया था।
प्रधानमंत्री @narendramodi की ग्रीस यात्रा
एथेंस में रह रहे भारतवंशियों ने होटल पहुंचने पर ‘मोदी-मोदी’ के नारों और ढोल-नगाड़ों के साथ पीएम नरेंद्र मोदी का ज़ोरदार स्वागत किया@PMOIndia @MEAIndia pic.twitter.com/8VwYpJCXRc
— डीडी न्यूज़ (@DDNewsHindi) August 25, 2023
ग्रीस में सिख समुदाय ने पीएम मोदी का किया विशेष स्वागत
ग्रीस में सिख समुदाय के लोगों ने पीएम मोदी से मुलाकात की और उनसे मिलकर खुशी जाहिर की। सच्चे सिख सिद्धांतों के समर्थक होने के नाते, वे यहां बहुत सद्भाव से रह रहे हैं। ग्रीस में छोटे बच्चों ने भी उनसे मुलाकात की। प्रधानमंत्री से मुलाकात करके वो बेहद खुश नजर आए। पीएम मोदी ने भी उनसे बातचीत की। बच्चों ने भी पीएम मोदी का वहां की परंपरा के मुताबिक उनका स्वागत किया। सिख समुदाय लोगों ने हाथों में पीएम मोदी के स्वागत के प्लेकार्ड लेकर गर्मजोशी के साथ नारेबाजी कर उनका सम्मान किया। उनसे मुलाकात की और विचारों का आदान प्रदान भी किया।
पीएम मोदी के ग्रीस दौरे को लेकर भारतीय समुदाय में उत्साह, लोगों ने की पीएम की तारीफ #PMModiGreeceVisit #Greece #Athens #PMModi pic.twitter.com/l5rt6y3qf3
— Zee News (@ZeeNews) August 25, 2023
बॉलीवुड के गाने ” बोले चूड़ियां…” से स्वागत
प्रधानमंत्री अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के अलावा यहां भारतीय समुदाय के लोगों से भी बातचीत करने वाले हैं। इस कार्यक्रम में बॉलीवुड के गाने ” बोले चूड़ियां…” से उनका स्वागत किया जाएगा। पीएम मोदी एथेंस में टॉम्ब ऑफ अननोन सोल्जर पर पुष्पांजलि भी अर्पित करेंगे।
बॉलीवुड गानों और डांस से Greece में होगा पीएम मोदी का स्वागत
🔸40 साल बाद ग्रीस दौरे पर भारतीय पीएम #IndianPM #PMModi #NarendraModi #Greece #Bollywood pic.twitter.com/uiPXh7TJ0O
— Zee News (@ZeeNews) August 25, 2023
प्रधानमंत्री दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता है। यही वजह है कि वे जिस भी देश में जाते हैं वहां उनका जोरदार स्वागत होता है। 2023 में उनके कुछ विदेश दौरों पर एक नजर-
दक्षिण अफ्रीका में पारंपरिक डांस के साथ ही अध्यात्मिक स्वागत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दक्षिण अफ्रीका में 15वें ब्रिक्स (BRICS) शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए 22 अगस्त 2023 को जोहान्सबर्ग पहुंचे। इस दौरान उनका एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया गया। एयरबेस पर उनकी अगवानी करने के लिए साउथ अफ्रीका के उपराष्ट्रपति पॉल शिपोकोसा मैशाटाइल पहुंचे। साउथ अफ्रीका के ट्राइबल डांसर्स ने पारंपरिक डांस से उनका स्वागत किया। प्रधानमंत्री के स्वागत में एयरपोर्ट पर काफी संख्या में भारतीय समुदाय के लोग मौजूद रहे। इस दौरान मोदी ने लोगों का अभिवादन किया और हाथ भी मिलाया। पीएम मोदी का आध्यात्मिक स्वागत भी किया गया। संतों ने मां दुर्गा स्तुति और मां सरस्वती की स्तुति गाकर उनका स्वागत किया। महिलाओं ने राखी बांधकर प्रधानमंत्री का स्वागत किया तो आरती की थाली लेकर बच्चे उनके स्वागत में खड़े दिखे। काफी संख्या में प्रवासी भारतीयों ने भारत माता की जय, वंदे मातरम और मोदी-मोदी के नारे लगाए जिसके जयकारे से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। पीएम मोदी का अफ्रीका में जिस तरह से स्वागत हुआ वह भाव-विभोर करने वाला था।
पीएम मोदी का यूएई में भव्य स्वागत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 जुलाई 2023 को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) पहुंचे। जहां उनका एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री मोदी का हवाई अड्डे पर औपचारिक स्वागत किया गया और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। अबू धाबी पहुंचने पर पीएम मोदी का हवाई अड्डे पर अबू धाबी के क्राउन प्रिंस शेख खालिद बिन मोहम्मद बिन जायद ने स्वागत किया। पीएम मोदी के यूएई की आधिकारिक यात्रा से पहले दुबई के बुर्ज खलीफा ने भारतीय राष्ट्रीय ध्वज के रंग प्रदर्शित किए। बुर्ज खलीफा पर पहले भारतीय ध्वज, फिर प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर और फिर वेलकम नोट फ्लैश हुआ। तिरंगे की रोशनी के साथ ही प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर पर लिखा था- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत है।
फ्रांस में भव्य स्वागत, पेरिस की सड़कों पर लगे भारत माता की जय के नारे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय फ्रांस दौरे के लिए 13 जुलाई 2023 को राजधानी पेरिस पहुंचे। वे बैस्टिल डे परेड में सम्मानित अतिथि के रूप में पीएम मोदी आमंत्रित किए गए थे। पेरिस में फ्रांस की पीएम एलिजाबेथ बोर्न ने पीएम नरेंद्र मोदी का स्वागत किया। इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी का स्वागत फ्रांस के राजनेता, सैन्य अफसर, पुलिस अधिकारी और अन्य वरिष्ठ अफसरों ने किया। उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए पेरिस के एक होटल के बाहर भारतीय प्रवासी लोग इकट्ठा हुए थे। लोगों का उत्साह देखते ही बनता था। हाथों में तिरंगा लिए भारतीय समुदाय के लोगों ने भारत माता की जय के नारों से पीएम मोदी का स्वागत किया। भारतीय समुदाय के लोग मोदी-मोदी के साथ भारत माता की जय और ‘वंदे मातरम’ के नारे लगा रहे थे। यहां के भारतीय समुदाय के लोगों में उत्साह देखते ही बन रहा था। हाथ में तिरंगा लिए वे मोदी है तो मुमकिन है और वी लव यू मोदी जैसे नारे भी लगा रहे थे। प्रधानमंत्री ने भी यहां मौजूद भारतीय समुदाय के लोगों से गर्मजोशी से मुलाकात की।
मिस्र में ‘ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे…’ से हुआ पीएम मोदी का स्वागत
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 24 जून 2023 को मिस्त्र पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। काहिरा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचने पर पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। साथ ही मिस्र के प्रधानमंत्री मुस्तफा मैडबौली ने पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया। इसके बाद पीएम मोदी के होटल पहुंचने पर वहां भारतीय समुदाय ने वन्दे मातरम् और मोदी-मोदी के नारे से उनका स्वागत किया। इस दौरान वह प्रवासी भारतीयों से मिले। यहां मिस्त्र की एक युवती ने पीएम मोदी को फिल्म शोले का ‘ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे’ गाना गाकर स्वागत किया। इसे सुनकर सभी मंत्रमुग्ध हो गए। इस दौरे पर मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी ने पीएम मोदी को मिस्र के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया।
अमेरिका में भव्य स्वागत, व्हाइट हाउस पर छाया भारतीय रंग
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 22 जून को व्हाइट हाउस पहुंचने पर राष्ट्रपति जोसेफ बाइडेन और प्रथम महिला डॉ. जिल बाइडेन ने उनका भव्य स्वागत किया। राष्ट्रपति बाइडेन और जिल बाइडेन ने खुद प्रधानमंत्री मोदी को रिसीव किया। दोनों नेताओं ने गर्मजोशी के हाथ मिलाया और गले भी मिले। इस अवसर पर प्रधानमंत्री के अभूतपूर्व स्वागत के लिए हजारों भारतीय-अमेरिकी मौजूद थे। व्हाइट हाउस का साउथ लॉन पहली बार मोदी-मोदी, वंदे मातरम और भारत माता की जय नारों से गूंज उठा। साउथ लॉन में दोनों देशों के राष्ट्रगान के बाद प्रधानमंत्री मोदी को 21 तोपों की सलामी भी दी गई।