प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर केंद्र सरकार सबका साथ, सबका विकास की अवधारणा पर काम कर रही है। यह अवधारणा नारा न होकर समग्रता में व्यावहारिक रूप में दिखाई दे रहा है। एक्ट ईस्ट पॉलिसी की शुरुआत भले ही तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने शुरुआत की लेकिन उसे एक्ट फास्ट के रूप में पदस्थापित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया। उसका प्रभाव पूर्वोत्तर राज्यों के आधारभूत संरचना में दिखने लगा है। प्रधानमंत्री मोदी की व्यक्तिगत पहल के कारण यह सबकुछ संभव हुआ है।
आजादी के बाद से लेकर अब तक जितने प्रधानमंत्री भारत में हुए, जितनी सरकारें बनी, उन लोगों ने जितनी यात्राएं अब तक पूर्वोत्तर की, उससे कहीं ज्यादा यात्राएं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनके मंत्रियों ने पूर्वोत्तर राज्यों का किया है, पूर्वोत्तर राज्यों के विकास के लिए किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ‘Act East And Act Fast For India’s East’ के मंत्र को लेकरके काम कर रही है।
आइए देखते हैं कि पूर्वोत्तर राज्यों की यात्रा पर कब-कब गए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी –
16 मार्च, 2018 – मणिपुर
9 मार्च, 2018 – त्रिपुरा
22 फरवरी, 2018 – नागालैंड व मेघालय
15 फरवरी, 2018 – अरुणाचल प्रदेश व त्रिपुरा
08 फरवरी, 2018 – त्रिपुरा में दो चुनावी जनसभा 03 फरवरी, 2018 – असम में निवेश को बढ़ावा देने के लिए एडवांटेज असम कार्यक्रम का उद्घाटन करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी।
16 दिसंबर, 2017 – मिजोरम
इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अनेक मौके पर पूर्वोत्तर राज्यों का दौरा कर चुके हैं।
01 अगस्त, 2017 – असम 26 मई, 2017 – असम 25 फरवरी, 2017 – मणिपुर 27-28 मई, 2016 – असम व दो दिवसीय मेघालय की यात्रा
24 मई, 2016 – असम 26-27 मार्च, 2016 – असम, बंगाल 5-7 फरवरी, 2016 – असम, आंध्र प्रदेश, उड़ीसा 29 नवंबर, 2014 – असम में The Assam Tribune समाचार पत्र का 75वां वर्ष, रेल नेटवर्क पर आया मेघालय, गुवाहाटी से मेन्दीपाथर तक पहली ट्रेन रवाना।
30 नवंबर, 2014 – मणिपुर में मणिपुर-संघाई उत्सव का समापन समारोह, गुवाहाटी मे डीजीपी सम्मेलन। 01 दिसंबर, 2014 – ONGC Tripura Unit 2 राष्ट्र को समर्पित