Home समाचार हर योजना है उपहार, देश मना रहा है त्योहार: प्रधानमंत्री मोदी ने...

हर योजना है उपहार, देश मना रहा है त्योहार: प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो शेयर कर कहा- आज देश का हर घर रोशन है

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर मायगॉव का एक वीडियो शेयर किया है। धनतेरस-दिवाली के अवसर पर शेयर किए गए इस वीडियो में मोदी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का जिक्र किया गया है। इसमें बताया गया है कि किस तरह से प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, यूपीआई भुगतान, स्टार्टअप इंडिया और आयुष्मान भारत योजना लोगों के जीवन में बदलाव लाने का काम कर रही है। वोकल फॉर लोकल हैशटैग के साथ प्रधानमंत्री ने लिखा है मुझे बहुत संतोष है कि दीपावली के त्योहार पर जनकल्याण की हमारी योजनाओं से आज देश का हर घर रोशन है।

इस वीडियो को बॉलीवुड अभिनेता बोम्मन ईरानी ने अपनी आवाज दी है। इसमें वे कहते हैं, “अधूरी लगती है दिवाली खुशियों के बिना, तोहफों के बिना। मगर अब ऐसा नहीं है। कोई दीया जला रहा है पक्के मकान में, कोई धुएं से आजादी पाकर गैस पर मिठाई बनाने लगा है। सम्मान की रकम एक सहारा बनकर सीधे अपने खाते में क्रेडिट हो गई और उधर मदद की मुद्रा से किसी ने अपने कारोबार का श्री गणेश किया। कही किसी जरूरतमंद को मुफ्त इलाज का वरदान मिल गया तो खुशियों का शगुन एक टच पर सीधे अकांउट में पहुंच गया। किसी एक आइडिया से कइयों का फ्यूचर जगमगाने लगा। हां यही तो है दिवाली, हर दिन दिवाली मना रहा है अपना देश। पिछले कई सालों से अलग-अलग योजनाओं के तहत कोई मुफ्त घर, मुफ्त इलाज, मुफ्त गैस कोई लोन का उपहार पाकर। तो चलो इस दिवाली ये कामना करते है ये खुशियां, ये दिवाली यूं ही बनी रहे। हर योजना है उपहार, देश मना रहा है त्योहार।”

प्रधानमंत्री मोदी ने इसके पहले बायोकॉन की संस्थापक किरण मजूमदार-शॉ का एक वीडियो शेयर किया जिसमें बताया गया है कि किस तरह से लोकल फॉर वोकल के कारण देश आत्मनिर्भर बनने की राह पर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि 140 करोड़ भारतीयों की कड़ी मेहनत, उद्यमियों की रचनात्मकता एवं अथक भावना के कारण ही हम वोकल फॉर लोकल हो सकते हैं और भारत की प्रगति को आगे बढ़ा सकते हैं। उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, “निश्चित रूप से, आइए हम इस दिवाली पर 140 करोड़ भारतीयों की कड़ी मेहनत को सार्थक बनाएं। उद्यमियों की रचनात्मकता और अथक भावना के कारण ही हम #VocalForLocal हो सकते हैं और भारत की प्रगति को आगे बढ़ा सकते हैं। यह त्योहार आत्मनिर्भर भारत का सूत्रपात करे!”

प्रधानमंत्री मोदी ने 6 नवंबर को भी वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देने वाले एक वीडियो को शेयर किया था। इस वीडियो में स्टार प्लस टीवी के अनुपमा सीरियल की अभिनेत्री लोगों को लोकल फॉर वोकल की संदेश दे रही हैं। उन्होंने कहा है कि वोकल फॉर लोकल आंदोलन को देश भर में काफी गति मिल रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से नमो ऐप पर स्वदेशी उत्पादों के साथ अपनी-अपनी सेल्फी साझा करने और यूपीआई के माध्यम से भुगतान करने का भी आग्रह किया।

Leave a Reply Cancel reply