Home समाचार प्रधानमंत्री मोदी कल देश को देंगे पहले RRTS की सौगात, साहिबाबाद-दुहाई डिपो...

प्रधानमंत्री मोदी कल देश को देंगे पहले RRTS की सौगात, साहिबाबाद-दुहाई डिपो रैपिडएक्स ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 20 अक्टूबर को देश को पहले रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (RRTS-आरआरटीएस) की सौगात देंगे। प्रधानमंत्री मोदी सुबह 11:15 बजे के करीब उत्तर प्रदेश के साहिबाबाद रैपिडएक्स स्टेशन पर दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के प्राथमिकता वाले खंड का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री भारत में आरआरटीएस के शुभारंभ के साथ साहिबाबाद को दुहाई डिपो से जोड़ने वाली रैपिडएक्स ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।

प्रधानमंत्री मोदी ने ही 8 मार्च 2019 को इस दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर की आधारशिला रखी थी। कॉरिडोर के 17 किलोमीटर लंबे प्राथमिकता वाले जिस खंड का उद्घाटन किया जाएगा, वह गाजियाबाद, गुलधार और दुहाई स्टेशनों के साथ साहिबाबाद को ‘दुहाई डिपो’ से जोड़ेगा। दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस 30,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से तैयार किया जा रहा है। यह गाजियाबाद, मुरादनगर और मोदीनगर से गुजरते हुए एक घंटे से भी कम समय में दिल्ली को मेरठ से जोड़ेगा।

प्रधानमंत्री जिस रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) की सौगात देंगे, वह एक नई रेल-आधारित सेमी हाई स्पीड, हाई फ्रीक्वैन्सी वाली कम्यूटर ट्रांजिट प्रणाली है। आरआरटीएस को 180 किमी प्रति घंटे की गति के साथ हाई-स्पीड ट्रेनों के लिए डिजाइन किया गया है। शुरू में इंटरसिटी यात्रा के लिए हर 15 मिनट पर हाई-स्पीड ट्रेनें मिलेंगी, जो जरूरत होने पर हर 5 मिनट की फ्रीक्वैन्सी पर की जा सकती है।

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के लिए कुल आठ आरआरटीएस कॉरिडोर की पहचान की गई है। इनमें से तीन कॉरिडोर को प्रथम चरण में लागू करने की प्राथमिकता दी गई है। इन तीन कॉरिडोर में दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर, दिल्ली-गुरुग्राम-एसएनबी-अलवर कॉरिडोर और दिल्ली-पानीपत कॉरिडोर शामिल है।

Leave a Reply