Home समाचार अटल जी की 101वीं जयंती पर कल लखनऊ को मिलेगा राष्ट्र प्रेरणा...

अटल जी की 101वीं जयंती पर कल लखनऊ को मिलेगा राष्ट्र प्रेरणा स्थल, प्रधानमंत्री मोदी करेंगे उद्घाटन

SHARE

पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के मौके पर देश को एक नया ऐतिहासिक राष्ट्रीय स्मारक मिलने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 दिसंबर को दोपहर 2:30 बजे के करीब उत्तर प्रदेश के लखनऊ में ‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’ का उद्घाटन करेंगे।

राष्ट्र प्रेरणा स्थल का निर्माण देश की महान विभूतियों की विरासत को सम्मान देने की सोच से किया गया है। यह स्थल अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन, विचारों और देश के लिए उनके योगदान को समर्पित है। उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री वहां एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे

करीब 230 करोड़ रुपये की लागत से बना यह परिसर लगभग 65 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है। इसे एक ऐतिहासिक राष्ट्रीय स्मारक के रूप में विकसित किया गया है, जो आने वाली पीढ़ियों को नेतृत्व, राष्ट्र सेवा और लोकतांत्रिक मूल्यों की प्रेरणा देगा।

इस परिसर की खास बात यहां स्थापित 65 फीट ऊंची कांस्य प्रतिमाएं हैं। इनमें डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमाएं शामिल हैं, जो भारतीय राजनीति और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को दर्शाती हैं।

यहां बना अत्याधुनिक संग्रहालय भी लोगों के आकर्षण का केंद्र रहेगा। कमल के फूल के आकार में बने इस संग्रहालय का क्षेत्रफल करीब 98 हजार वर्ग फुट है। इसमें आधुनिक डिजिटल और इमर्सिव तकनीक के जरिए देश की राष्ट्रीय यात्रा और इन नेताओं के विचारों को दिखाया गया है।

सरकार का मानना है कि राष्ट्र प्रेरणा स्थल न सिर्फ अटल जी को सच्ची श्रद्धांजलि है, बल्कि यह युवाओं और आम नागरिकों के लिए प्रेरणा का मजबूत केंद्र बनेगा। 25 दिसंबर को होने वाला यह उद्घाटन कार्यक्रम लखनऊ के लिए एक ऐतिहासिक पल माना जा रहा है। सरकार का मानना है कि यह स्थल केवल पर्यटन का केंद्र नहीं बनेगा, बल्कि सुशासन और निस्वार्थ सेवा की मिसाल पेश करेगा।

Leave a Reply