Home समाचार मालदीव को आर्थिक संकट से निकालने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने की...

मालदीव को आर्थिक संकट से निकालने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने की मदद की घोषणा

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मालदीव को आर्थिक संकट से बाहर निकालने के लिए मदद देने की घोषणा की है। मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम सोलिह के साथ संयुक्त प्रेस बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने संबंधों को मजबूत करने के लिए भारत की प्रतिबद्धता को दोहराया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत बजटीय समर्थन, मुद्रा स्वैप और रियायती लाइन ऑफ क्रेडिट के रूप में मालदीव को 1.4 बिलियन अमेरिकी डॉलर की आर्थिक सहायता प्रदान करेगा। प्रधानमंत्री ने सोलिह को मालदीव के विकास में हर संभव मदद का आश्वासन दिया। इसके अलावा दोनों देशों के बीच वीजा सुविधा, सांस्कृतिक सहयोग, कृषि कारोबार तथा सूचना संचार तकनीक सहित चार समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए।

प्रधानमंत्री ने कहा कि, ‘मालदीव के लोगों के जीवन को बदलने की आपकी सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को अंजाम देने में और मालदीव में विकास का मानवीय रूप और भी निखारने के आपके प्रयास में भारत हमेशा आपके साथ है।’

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि, ‘दोनों देशों के बीच संपर्क को बेहतर बनाने के लिए भी भारत का पूर्ण सहयोग रहेगा। बेहतर संपर्क से सामान, सेवा और सूचना, विचारों, संस्कृति और लोगों के आदान-प्रदान को बढ़ावा मिलेगा। हमारे नागरिकों के बीच सौहार्द हमारे संबंधों का विशेष पहलू है। इसलिए आज हम नए वीज़ा समझौते पर हस्ताक्षर का स्वागत करते हैं।’

उन्होंने कहा कि, ‘दोनों देशों के सुरक्षा हित एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं। इस क्षेत्र की स्थिरता के लिए एक-दूसरे के हितों और चिंताओं के प्रति सचेत रहने पर भी एकमत हैं। साथ ही, ऐसी किसी भी गतिविधि के लिए हम अपने देशों का उपयोग नहीं होने देंगे जिससे एक दूसरे को नुकसान हो।’

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि, ‘इतिहास, संस्कृति, व्यापार और सामाजिक सम्बन्ध हमें हमेशा और भी नजदीक लाए हैं। दोनों देशों के लोग आज लोकतंत्र में अपनी आस्था और विकास की आकांक्षा से भी आपस में जुड़े हैं। आपकी इस यात्रा से दोनों देशों के बीच इन संबंधों के इतिहास में एक नए अध्याय की शुरुआत होगी। हमने अगले पांच वर्षों में मालदीव के नागरिकों के प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण के लिए अतिरिक्त एक हज़ार सीटें देने का भी निर्णय किया है।’

Leave a Reply