Home समाचार प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्रोफाइल फोटो में लगाया तिरंगा, लोगों से...

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्रोफाइल फोटो में लगाया तिरंगा, लोगों से भी की डीपी बदलने की अपील

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल फोटो ‘डीपी’ को बदल कर तिरंगा लगा लिया है। प्रधानमंत्री ने लोगों से भी अपने डीपी को बदलने की अपील की है। प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान का जिक्र किया था। इसमें उन्होंने लोगों से 02 से 15 अगस्त के बीच अपने सोशल मीडिया डीपी फोटो के रूप में तिरंगा को लगाने का आह्वान किया था। इसी कड़ी में आज दो अगस्त को प्रधानमंत्री ने तिरंगा को प्रोफाइल फोटो के रूप पर लगाया है। प्रधानमंत्री ने आज अपने ट्वीट संदेश में कहा, ”दो अगस्त का आज का दिन खास है। जब हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं, तो ऐसे में हमारा देश तिरंगे का सम्मान करने की सामूहिक मुहिम के तहत ‘हर घर तिरंगा’ के लिए तैयार है। मैंने मेरे सोशल मीडिया पेज पर डीपी बदल दी है और मैं आप से भी ऐसा करने का आग्रह करता हूं।”

इसके साथ ही अपने एक अन्य ट्वीट संदेश में प्रधानमंत्री मोदी ने तिरंगे का डिजाइन तैयार करने वाले पिंगली वेंकैया की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने लिखा, ”हमारा देश हमें तिरंगा देने के उनके प्रयासों के लिए हमेशा उनका ऋणी रहेगा। हमें अपने तिरंगे पर बहुत गर्व है। मैं कामना करता हूं कि तिरंगे से ताकत एवं प्रेरणा लेते हुए हम राष्ट्र की प्रगति के लिए काम करते रहें।”

इस साल 15 अगस्त को आजादी के 75 साल पूरे हो रहे हैं। इस अवसर पर मोदी सरकार 13 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान चलाएगी।

Leave a Reply Cancel reply