Home समाचार प्रधानमंत्री मोदी आज करेंगे बैंकिंग सेक्टर के अधिकारियों के साथ चर्चा

प्रधानमंत्री मोदी आज करेंगे बैंकिंग सेक्टर के अधिकारियों के साथ चर्चा

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज शाम, 29 जुलाई को बैंकों और एनबीएफसी के अधिकारियों के साथ भविष्य के लिए विजन एवं रोडमैप पर विचार-विमर्श करेंगे।

इस विचार-मंथन के एजेंडे में शामिल विषयों में ऋण उत्पाद एवं वितरण के लिए प्रभावकारी मॉडल, प्रौद्योगिकी के जरिए वित्तीय सशक्तिकरण और वित्तीय सेक्‍टर के स्‍थायित्‍व एवं निरंतरता के लिए विवेकपूर्ण तौर-तरीके शामिल हैं।

बैंकिंग सेक्‍टर इंफ्रास्ट्रक्चर, कृषि, एमएसएमई यूनिट्स सहित स्थानीय विनिर्माण की फाइनेंसिंग में अहम् भूमिका निभाता है, ऐसे में कोरोना संकट के इस दौर में अर्थव्यवस्था को दोबारा पटरी पर लाने में इसकी अहम भूमिका होगी। जहां तक वित्तीय समावेश की बात है, यह प्रौद्योगिकी के जरिए वित्तीय सशक्तिकरण में बड़ी भूमिका निभा सकता है।

सरकार के कई वरिष्ठ अधिकारी भी इस विचार-विमर्श के दौरान उपस्थित रहेंगे।

 

Leave a Reply Cancel reply