Home समाचार हमारी दोस्ती पहले से ज्यादा मजबूत- बाइडेन के ट्वीट पर प्रधानमंत्री मोदी...

हमारी दोस्ती पहले से ज्यादा मजबूत- बाइडेन के ट्वीट पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- यह धरती को बेहतर बनाएगी

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि भारत और अमेरिका की दोस्ती में वैश्विक भलाई की एक शक्ति है जो धरती को और बेहतर बनाएगी। प्रधानमंत्री मोदी का यह बयान अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के उस ट्वीट के जवाब में आया है जिसमें उन्होंने कहा है कि अमेरिका और भारत के बीच की दोस्ती दुनिया में सबसे अधिक अहम है। प्रधानमंत्री मोदी 21 से 23 जून तक राष्ट्रपति जो बाइडेन के निमंत्रण पर अमेरिका की राजकीय यात्रा पर थे। इस यात्रा के बाद राष्ट्रपति बाइडेन ने भारत- अमेरिका की दोस्ती पर एक वीडियो शेयर करते हुए एक ट्वीट किया कि अमेरिका और भारत के बीच की दोस्ती दुनिया में सबसे अहम है और यह पहले से कहीं अधिक प्रगाढ़, करीबी और अधिक गतिशील है।

राष्ट्रपति बाइडेन के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा कि राष्ट्रपति बाइडेन, मैं आपसे पूरी तरह से सहमत हूं। भारत और अमेरिका की दोस्ती में वैश्विक भलाई के लिए एक शक्ति है और यह धरती को बेहतर बनाएगी। मेरी हाल की यात्रा से हमारा बंधन और भी मजबूत होगा।

प्रधानमंत्री मोदी के तीन दिवसीय अमेरिकी दौरे के दौरान कई बड़े समझौते किए गए। प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति जो बाइडन के बीच बैठक में जिन समझौतों पर मुहर लगाई गई वो दोनों देशों के बीच दोस्ती को नई ऊंचाई देने वाली है। इससे दोनों देशों के बीच संबंध में एक नया अध्याय शुरू होने जा रहा है। इस दौरान जो महत्वपूर्ण समझौते हुए हैं उनमें सेमीकंडक्टर प्लांट, रेलवे, तकनीक, ड्रोन, जेट इंजन और अंतरिक्ष सेक्टर शामिल हैं। इन करार का असर आने वाले सालों में देखने को मिलेगा। भारत और अमेरिका के बीच कुछ ऐसे भी समझौते किए गए हैं, जिनसे भारत आने वाले सालों में ग्लोबल मैन्यूफैक्चर हब में बदल जाएगा। इसके अलावा पीएम मोदी के दौरे से कुछ और उपलब्धियां हासिल हुई हैं इनमें बाइडन प्रशासन ने एच-1बी वीजा में ढील देने का फैसला किया है और साथ ही 6 व्यापारिक बाधाओं को सुलझाने पर सहमति जताई है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने कई बड़ी अमेरिकी कंपनियों के CEO के साथ मिलकर उन्हें भारत में इन्वेस्टमेंट का न्योता दिया है।

Leave a Reply