Home समाचार प्रधानमंत्री मोदी ने अपने परिवारजनों से की खास अपील, जानिए क्या कहा…

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने परिवारजनों से की खास अपील, जानिए क्या कहा…

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के अपने सभी परिवारजनों से एक खास अपील की है। उन्होंने सभी परिवारजनों से अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल से ‘मोदी का परिवार’ हटा लेने की अपील की है। लोकसभा चुनाव 2024 से पहले विपक्षी नेताओं ने उनपर परिवार को लेकर निजी टिप्पणी की थी। अब श्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है कि ‘चुनाव प्रचार के दौरान, पूरे भारत में लोगों ने मेरे प्रति स्नेह के प्रतीक के रूप में अपने सोशल मीडिया पर ‘मोदी का परिवार’ जोड़ा। इससे मुझे बहुत ताकत मिली। भारत के लोगों ने एनडीए को लगातार तीसरी बार बहुमत दिया है, जो एक तरह का रिकॉर्ड है और हमें अपने देश की बेहतरी के लिए काम करते रहने का जनादेश दिया है। हम सभी एक परिवार हैं, यह संदेश प्रभावी ढंग से पहुंचाए जाने के बाद, मैं एक बार फिर भारत के लोगों को धन्यवाद देना चाहूंगा और अनुरोध करूंगा कि अब आप अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल से ‘मोदी का परिवार’ हटा दें। डिस्प्ले नाम बदल सकता है लेकिन भारत की प्रगति के लिए प्रयास करने वाले एक परिवार के रूप में हमारा बंधन मजबूत और अटूट है।’

परिवार को लेकर निजी टिप्पणी पर प्रधानमंत्री मोदी ने उस समय कहा था कि 140 करोड़ देशवासी ही मेरा परिवार है। प्रधानमंत्री मोदी के यह कहते ही उनके सभी समर्थकों और प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर अपने नाम के आगे ‘मोदी का परिवार’ लिख दिया था।

बीजेपी ने भी सोशल मीडिया पर ‘मोदी का परिवार’ अभियान चलाकर कहा था ‘मैं हूं मोदी का परिवार’। पार्टी का कहना था कि परिवार किसी नाम से नहीं होते, जहां रिश्ते दिल से निभाएं जाते हैं वहां 140 करोड़ लोग भी परिवार बन जाते हैं।

Leave a Reply