Home समाचार आज का ये इवेंट कई लोगों की नींद हराम कर देगा- प्रधानमंत्री...

आज का ये इवेंट कई लोगों की नींद हराम कर देगा- प्रधानमंत्री मोदी का बयान हो रहा है वायरल

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार, 2 मई को केरल में 8,900 करोड़ रुपये की लागत वाले ‘विझिंजम इंटरनेशनल डीपवाटर मल्टीपर्पज बंदरगाह’ का उद्घाटन किया। इस अवसर पर केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन और तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस सांसद शशि थरूर भी मौजूद थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने इशारों ही इशारों में कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि ‘हमारे मुख्यमंत्री जी से भी मैं कहना चाहूंगा। आप तो इंडी अलायंस के बहुत बड़े मजबूत पिलर हैं। यहां शशि थरूर भी बैठे हैं। और आज का ये इवेंट कई लोगों की नींद हराम कर देगा।…मैसेज चला गया जहां जाना था।’

प्रधानमंत्री के यब कहते ही कार्यक्रम में बैठे लोग मुस्कुराने लगे। दरअसल में कांग्रेस सांसद शशि थरूर पिछले कुछ दिनों से बीजेपी के नजदीक आ रहे हैं। शशि थरूर ने कल, 1 मई को प्रधानमंत्री मोदी के केरल के दौरे पर पहुंचने पर उनका तिरुवनंतपुरम में हवाई अड्डे पर स्वागत भी किया। थरूर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा कि दिल्ली हवाई अड्डे पर देरी के बावजूद अपने संसदीय क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आने पर उनका स्वागत करने के लिए समय पर तिरुवनंतपुरम में उतरने में कामयाब रहा।

इसके साथ ही आज कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर प्रधानमंत्री मोदी ने वहां मौजूद सभी लोगों का अभिनंदन किया, लेकिन हाथ सिर्फ शशि थरूर से मिलाया। सोशल मीडिया पर ये वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है।

ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी का यह कटाक्ष सोशल मीडिय पर वायरल हो रहा है। लोग उनके बयान को शेयर कर कांग्रेस पर तंज कस रहे हैं…

Leave a Reply