Home समाचार भारत–जॉर्डन संबंधों में नया अध्याय, अम्मान में प्रधानमंत्री मोदी का भव्य स्वागत:...

भारत–जॉर्डन संबंधों में नया अध्याय, अम्मान में प्रधानमंत्री मोदी का भव्य स्वागत: देखिए तस्वीरें

SHARE

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार, 15 दिसंबर को अपनी तीन देशों की विदेश यात्रा के पहले पड़ाव पर जॉर्डन की राजधानी अम्मान पहुंच गए। जैसे ही उनका विमान क्वीन एलिया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा, वहां का माहौल पूरी तरह भारतमय नजर आया। हवाई अड्डे पर जॉर्डन के प्रधानमंत्री जाफर हसन ने स्वयं आगे बढ़कर प्रधानमंत्री मोदी का पारंपरिक और गर्मजोशी भरे अंदाज में स्वागत किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया, जो दोनों देशों के बीच मजबूत और सम्मानजनक रिश्तों का प्रतीक माना जा रहा है।

प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत के लिए जॉर्डन में रह रहे भारतीय समुदाय के लोग बड़ी संख्या में एयरपोर्ट पहुंचे। ‘मोदी-मोदी’ और ‘भारत माता की जय’ के नारों से पूरा हवाई अड्डा गूंज उठा। यह उत्साह साफ तौर पर दर्शाता है कि विदेशों में बसे भारतीय अपने प्रधानमंत्री से कितना गहरा जुड़ाव महसूस करते हैं।

भारत के किसी प्रधानमंत्री की यह जॉर्डन की पहली पूर्ण द्विपक्षीय यात्रा है, जो 37 साल के लंबे अंतराल के बाद हो रही है। संयोग से यह दौरा ऐसे समय पर हो रहा है, जब भारत और जॉर्डन राजनयिक संबंधों की स्थापना की 75वीं वर्षगांठ मना रहे हैं। ऐसे में इस यात्रा को ऐतिहासिक माना जा रहा है। अपने जॉर्डन प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री मोदी किंग अब्दुल्ला द्वितीय के साथ द्विपक्षीय मुद्दों पर विस्तृत बातचीत करेंगे। इसके अलावा वे जॉर्डन के प्रधानमंत्री जाफर हसन और क्राउन प्रिंस अल हुसैन बिन अब्दुल्ला द्वितीय से भी मुलाकात करेंगे। इन बैठकों में व्यापार, निवेश, सुरक्षा सहयोग, ऊर्जा, तकनीक और क्षेत्रीय हालात जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है।

देखिए फोटो-

Leave a Reply