प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज, 10 अप्रैल को तमिलनाडु के वेल्लोर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि करप्शन पर तो डीएमके ने कॉपीराइट करवाया हुआ है। पूरी फैमिली मिलकर तमिलनाडु को लूटने का काम कर रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पूरी डीएमके एक परिवार की कंपनी बनकर रह गई है। डीएमके की पारिवारिक राजनीतिक की वजह से तमिलनाडु के युवाओं को आगे बढ़ने का मौका नहीं मिल रहा है। डीएमके से चुनाव लड़ने और डीएमके में आगे बढ़ने के लिए तीन मुख्य मानदंड हैं। पहला, पारिवारिक राजनीति, दूसरा भ्रष्टाचार, तीसरा तमिल संस्कृति का विरोध।
#WATCH वेल्लोर, तमिलनाडु: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “तमिलनाडु के लिए एक विकसित भारत का नेतृत्व करने का समय है। लेकिन DMK तमिलनाडु को पुरानी सोच में, पुरानी राजनीति में फंसाकर रखना चाहती है। पूरी DMK एक परिवार की कंपनी बनकर रह गई है। DMK की पारिवारिक राजनीतिक की वजह से… pic.twitter.com/ZeBVf6zmIn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 10, 2024
वेल्लोर की विशाल रैली में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि डीएमके ने तमिलनाडु और देश के भविष्य, हमारे छोटे-छोटे बच्चों को तक नहीं छोड़ा है। स्कूल तक ड्रग कारोबार का शिकार हो गए हैं। इन ड्रग माफियाओं को किसका संरक्षण हासिल है? एनसीबी ने जिस ड्रग लॉर्ड को गिरफ्तार किया है, उसके संबंध किस परिवार से हैं? ये पता चलना ही चाहिए। इस चुनाव में तमिलनाडु की जनता इन सब पापों का हिसाब करेगी।
तमिलनाडु में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “DMK ने तमिलनाडु और देश के भविष्य ,छोटे-छोटे बच्चों तक को नहीं छोड़ा..स्कूल तक ड्रग कारोबार का शिकार हो गए हैं. इन ड्रग माफियाओं को किसका संरक्षण हासिल है?#Tamilnadu #PMModi #BJP #LokSabaElection2024 @narendramodi pic.twitter.com/XTdLZCVabv
— News Nation (@NewsNationTV) April 10, 2024
प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस और डीएमके पार्टी के एक और पाखंड की चर्चा आज पूरा देश कर रहा है। जब कांग्रेस की सरकार थी तब कई दशक पहले इन लोगों ने कच्चातिवु द्वीप श्रीलंका को दे दिया। बीते वर्षों में उस द्वीप के पास जाने पर तमिलनाडु के हजारों मछुआरे गिरफ्तार हुए हैं। उनकी नौकाएं गिरफ्तार कर ली गई हैं। एनडीए सरकार ऐसे मछुआरों को निरंतर रिहा कराकर वापस ला रही है। इतना ही नहीं 5 मछुआरों को श्रीलंका ने फांसी की सजा दे दी थी। मैं उनको भी जिंदा वापस लेकर आया था। डीएमके और कांग्रेस सिर्फ मछुआरों के नहीं बल्कि देश के भी गुनहगार हैं।
Congress and DMK have kept the people of Tamil Nadu in dark.
They callously gave away the Katchatheevu island to Sri Lanka and meted out injustice to our fishermen.
The NDA government has been continuously getting our fishermen released and getting them back home.
– PM… pic.twitter.com/p51Gk5rlC8
— BJP (@BJP4India) April 10, 2024
तमिलनाडु के वेल्लोर में प्रधानमंत्री ने कहा, “मेरे मन में वेल्लोर के लिए हमेशा से एक विशेष श्रद्धा रही है। जब मैं गुजरात का मुख्यमंत्री था, तब भी मैं श्रीपुरम नारायणी मंदिर यानी गोल्डेन टेंपल आया था। तमिलनाडु तो शक्ति की उपासना करने वाले लोगों की धरती है लेकिन इंडी अलायंस के लोग इस शक्ति का भी अपमान करते हैं। आपको याद होगा कि कांग्रेस के युवराज ने क्या कहा है? हिंदू धर्म में जो शक्ति है वो उस शक्ति का विनाश करेंगे। यही मानसिकता डीएमके की भी है। ये लोग सनातन के विनाश की बात करते हैं, राम मंदिर का बहिष्कार करते हैं।”
Watch: तमिलनाडु के वेल्लोर में चुनावी रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “तमिलनाडु तो शक्ति की उपासना करने वाले लोगों की धरती है लेकिन इंडी गठबंधन के लोग इसी शक्ति का अपमान करते है.” pic.twitter.com/cmjSfhIsC6
— IANS Hindi (@IANSKhabar) April 10, 2024
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत आज दुनिया की एक ताकत बनकर उभर रहा है। और मुझे खुशी है कि इसमें तमिलनाडु की बड़ी भूमिका रही है।
भारत को स्पेस सेक्टर में आगे ले जाने में तमिलनाडु का बड़ा योगदान रहा है। भारत को मैन्यूफैक्चरिंग में आगे ले जाने में तमिलनाडु का हार्ड वर्क रहा है। मुझे विश्वास है, तमिलनाडु में बन रहा डिफेंस कॉरिडोर, डिफेंस सेक्टर में इस राज्य को नई ऊंचाई पर ले जाएगा। तमिलनाडु के युवाओं के टेलेंट ने भारत के स्टार्टअप इको सिस्टम को भी मजबूती दी है।
”भारत आज दुनिया की ताकत बनकर उभर रहा है. मुझे खुशी है कि इसमें तमिलनाडु की बड़ी भूमिका रही है. भारत को स्पेस सेक्टर में आगे ले जाने में तमिलनाडु का बड़ा योगदान रहा है…:” पीएम मोदी #PMModi #PMModiSpeech #Tamilnadu #loksabhaelection2024 @ARPITAARYA pic.twitter.com/VJM4pFMp9B
— AajTak (@aajtak) April 10, 2024