प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज 29 मई को पश्चिम बंगाल के मथुरापुर में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आने वाले 5 साल स्वर्णिम भारत के निर्माण में निर्णायक भूमिका निभाएंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘अब भारत विकसित भारत बनने की राह पर चल पड़ा है। आने वाले 5 साल स्वर्णिम भारत के निर्माण में निर्णायक भूमिका निभाएंगे। ये एक बहुत बड़ा टर्निंग प्वाइंट है। और इसकी शुरुआत 4 जून को होने जा रही है।’
अब भारत विकसित भारत बनने की राह पर चल पड़ा है।
आने वाले 5 साल स्वर्णिम भारत के निर्माण में निर्णायक भूमिका निभाएंगे।
ये एक बहुत बड़ा turning point है और इसकी शुरुआत 4 जून को होने जा रही है।
– पीएम श्री @narendramodi
पूरा वीडियो देखें : https://t.co/1R7ljEJsFW pic.twitter.com/BZIw3wxbOU
— BJP (@BJP4India) May 29, 2024
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ‘परिवारवाद की राजनीति ने करोड़ों युवाओं के सपने मार दिये थे। हमारे पास इतना टैलेंट, इतना स्किल का सामर्थ्य, युवा आबादी की बढ़त, लेकिन हम पीछे छूटते चले गए। वही भारत आज जब नई रफ्तार से आगे बढ़ रहा है, तो पूरी दुनिया देख रही है। आज पूरी दुनिया में भारत का डंका बज रहा है। ये सब आपके एक वोट की ताकत से संभव हुआ है। आपके वोट ने मोदी को मजबूत बनाया। और मोदी की मजबूत सरकार ने दुनिया में भारत का झंडा लहरा दिया।’
Mathurapur, West Bengal: “…We have so much talent and many skilled youth, yet we fell behind in the past. Today, as India advances at a new pace, the whole world is watching. Now, India’s achievements are being recognized worldwide…” says PM Narendra Modi pic.twitter.com/TP0ryel1oL
— IANS (@ians_india) May 29, 2024
उन्होंने कहा कि 2024 का ये लोकसभा चुनाव कई मायनों में अलग है, अद्भुत है। ये चुनाव खुद आगे बढ़कर देश की जनता लड़ रही है। क्योंकि, उसी जनता ने 10 साल की विकास यात्रा भी देखी है और 60 वर्षों की दुर्गति भी देखी है। आप याद करिए, देश के करोड़ों गरीब जीवन की मूलभूत सुविधाओं से वंचित थे। भारत जैसे देश में भुखमरी की खबरें आम होती थी। करोड़ों लोगों के सिर पर छत नहीं थी। महिलाएं खुले में शौच जाने के लिए मजबूर थी। पीने के लिए पानी नहीं था। 18 हजार से ज्यादा गांवों में बिजली नहीं थी। उद्योगों के लिए संभावनाएं भी नहीं थी। सबसे बड़ा दुर्भाग्य ये भी था कि सुधार के लिए चर्चा भी नहीं होती थी।
पश्चिम बंगाल: मथुरापुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा “इस चुनाव का नेतृत्व देश की जनता कर रही है क्योंकि उस जनता ने 10 वर्ष की विकास यात्रा भी देखी है और 60 वर्षों की दुर्गति भी देखी है।” pic.twitter.com/pHl00PwFEM
— IANS Hindi (@IANSKhabar) May 29, 2024
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि विकसित भारत के लिए विकसित बंगाल का निर्माण जरूरी है। ये तभी होगा जब आप ऐसे एमपी चुने, जो इस विजन को लेकर चलें। इसलिए मुझे बंगाल से ज्यादा से ज्यादा आप कमल जीताकर भेजेंगे, इसका आशीर्वाद चाहिए। मैं आपको भरोसा और गारंटी देता हूं कि मैं विकसित बंगाल बनाने के लिए पूरी ताकत लगा दूंगा।
विकसित भारत के लिए विकसित बंगाल का निर्माण जरूरी है।
ये तभी होगा जब आप ऐसे MP चुने, जो इस विजन को लेकर चलें।
इसलिए मुझे बंगाल से ज्यादा से ज्यादा आप कमल जीताकर भेजेंगे, इसका आशीर्वाद चाहिए।
– पीएम @narendramodi pic.twitter.com/zYBzseJh6z
— BJP (@BJP4India) May 29, 2024
प्रधानमंत्री ने कहा कि टीएमसी और इंडी जमात वाले बंगाल को विपरीत दिशा में लेकर जा रहे हैं। बीजेपी से बंगाल के लोगों का प्यार टीएमसी को बर्दाश्त नहीं हो रहा है। इसलिए टीएमसी बुरी तरह बौखलाई हुई है। टीएमसी की जिद का बहुत बड़ा नुकसान इस क्षेत्र के लाखों मछुआरों को हो रहा है। केंद्र सरकार मछुआरे भाई-बहनों के लिए इतनी सारी योजनाएं चला रही है। हमने मछुआरों को किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा दी, पीएम मत्स्य संपदा योजना शुरू की, जिसके लिए 20 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का फंड दिया गया। लेकिन यहां भी टीएमसी सरकार का वही रवैया रहा कि हम ये होने नहीं देंगे।
VIDEO | “TMC and people of INDI alliance are taking the Bengal in the opposite direction. They aren’t able to tolerate your love for the BJP. They are very nervous. TMC has only one weapon – ‘Eta Hote Debona’ (won’t let this happen). They say this against the work of development… pic.twitter.com/drBxg7glwS
— Press Trust of India (@PTI_News) May 29, 2024
मथुरापुर में उन्होंने कहा कि अब तो टीएमसी सरकार तुष्टीकरण के लिए देश के संविधान पर भी खुलकर हमला करने लगी है। हमारे संविधान ने दलितों-पिछड़ों को आरक्षण दिया है लेकिन बंगाल में उस आरक्षण की खुली लूट हो रही है। मुसलमानों के फर्जी ओबीसी प्रमाणपत्र बनाए जा रहे हैं। आप कल्पना कीजिए तुष्टीकरण के लिए ये लोग किस सीमा तक जाने को तैयार हैं। 1 जून को आपका एक वोट इन खतरनाक इरादों को रोकेगा।
#WATCH दक्षिण 24 परगना, पश्चिम बंगाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मथुरापुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “अब तो TMC सरकार तुष्टीकरण के लिए देश के संविधान पर भी खुलकर हमला करने लगी है। हमारे संविधान ने दलितों-पिछड़ों को आरक्षण दिया है लेकिन बंगाल में उस आरक्षण की खुली लूट हो… pic.twitter.com/r7fSTPiHzW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 29, 2024
मथुरापुर की रैली में उन्होंने कहा कि टीएमसी बंगाल की पहचान को खत्म करने में लगी है। ये बंगाल के मठों को, साधु संतों तक को नहीं छोड़ रहे। टीएमसी इस्कॉन, रामकृष्ण मठ और भारत सेवाश्रम जैसी संस्थाओं को गाली दे रही है। इनके गुंडे मठों पर हमला कर रहे हैं।
Mathurapur, West Bengal: “TMC is so irritated with the people of Bengal that it is bent on destroying Bengal’s identity. It is not even sparing the ashrams and sadhus of Bengal,” says PM Narendra Modi pic.twitter.com/cCxxCtR50h
— IANS (@ians_india) May 29, 2024
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 500 साल बाद अयोध्या में प्रभु राम का मंदिर बना। राम मंदिर हमारी आस्था का केंद्र है। टीएमसी के लोग राम मंदिर को अपवित्र बताते हैं। ऐसी टीएमसी कभी भी बंगाल की संस्कृति की रक्षा नहीं कर सकती।