प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 1 अगस्त को महाराष्ट्र के पुणे में दगडूशेठ हलवाई गणपति मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना की। दर्शन के बाद प्रधानमंत्री ने कहा कि पुणे के श्रीमंत दगडूशेठ हलवाई गणपति मंदिर में प्रार्थना करके अपने आप को धन्य महसूस कर रहा हूं। महाराष्ट्र में मुंबई स्थित सिद्धिविनायक गणपति मंदिर के बाद पुणे के इस दगड़ूशेठ हलवाई गणपति मंदिर को दूसरा सबसे प्राचीन मंदिर माना जाता है। इस मंदिर में हमेशा भक्तों की भीड़ लगी रहती है। बताया जाता है कि लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक ने इसी दगड़ूसेठ हलवाई गणपति मंदिर से गणेश उत्सव की शुरुआत की थी। प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी पुणे यात्रा की शुरुआत इसी मंदिर के दर्शन और पूजा-अर्चना के साथ की। आइए देखते हैं कुछ खास तस्वीरें-