Home समाचार देश की 50 प्रतिशत आबादी को लगी वैक्सीन, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा-...

देश की 50 प्रतिशत आबादी को लगी वैक्सीन, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- कोरोना के खिलाफ जंग में इस गति को बनाए रखना जरूरी

SHARE

कोरोना टीकाकरण की दिशा में देश को एक अहम कामयाबी मिली है। देश की 50 प्रतिशत से अधिक आबादी को कोरोना वैक्सीन लग चुकी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस उपलब्धि को मील का पत्थर बताया है। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ट्वीट संदेश में कहा है कि भारत के टीकाकरण अभियान ने एक और महत्वपूर्ण पड़ाव पार कर लिया है। कोरोना के खिलाफ जंग में इस गति को बनाए रखना महत्वपूर्ण है। और हां, कोरोना संबंधी सभी दिशानिर्देशों का पालन करें और सामाजिक दूरी बनाए रखें।

इसके पहले रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्वीट कर बताया था कि देश में 50 प्रतिशत से अधिक पात्र वयस्क आबादी का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है। प्रधानमंत्री मोदी ने मांडिवया के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा था कि वैक्सीनेशन के इस रफ्तार को बनाए रखना जरूरी है। देश भर में अब तक 127.93 करोड़ से अधिक कोरोना टीके लगाए जा चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में 84.8 प्रतिशत से अधिक वयस्क आबादी को वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है।

Leave a Reply