Home समाचार हंदवाड़ा के शहीदों को पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि, बोले- आपके बलिदान...

हंदवाड़ा के शहीदों को पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि, बोले- आपके बलिदान को कभी भुलाया न जा सकेगा

SHARE

उत्तरी कश्मीर के हंदवाड़ा में आतंक-रोधी अभियान के दौरान दो अधिकारियों समेत पांच जवानों के शहीद होने पूरा देश मर्माहत है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर हंदवाड़ा में शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “हंदवाड़ा में शहीद हुए हमारे साहसी सैनिकों और सुरक्षाकर्मियों को श्रद्धांजलि। उनकी वीरता और बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। उन्होंने अत्यंत समर्पण के साथ राष्ट्र की सेवा की और हमारे नागरिकों की रक्षा के लिए अथक परिश्रम किया। उनके परिवारों और दोस्तों के प्रति संवेदना।”

जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में सुरक्षा बलों और आंतकियों के बीच शनिवार देर रात तक मुठभेड़ हुई। इस एनकाउंटर में सेना के एक कर्नल, एक मेजर समेत चार जवान और जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक अधिकारी शहीद हो गए। शहीद होने वालों में 21 राष्ट्रीय रायफल्स के कर्नल आशुतोष शर्मा, मेजर अनुज सूद और पुलिस के एक सब-इस्पेक्टर शकील काजी शामिल हैं। वहीं, इस एनकाउंटर में दो आतंकियों को भी मार गिराया गया।

Leave a Reply