देश साल 2001 में संसद पर हुए आतंकी हमले की 16वीं बरसी मना रहा है। इस मौके पर संसद भवन परिसर में सुबह विशेष श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें देश के इन सपूतों की याद में दो मिनट का मौन रखा गया। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पुष्प अर्पित कर देश के वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। पीएम मोदी ने ट्वीट करके भी अपनी श्रद्धांजलि दी। पीएम मोदी ने ट्वीट में लिखा है, “लोकतंत्र के मंदिर को बचाने के लिए जिन वीर जवानों ने अपना जीवन समर्पण कर दिया उनको आज श्रद्धांजलि दी। इन वीरों का बलिदान कभी भुलाया नहीं जाएगा।”
We pay homage to those who laid down their lives protecting the temple of our democracy on 13th December 2001. Their sacrifices will never be forgotten. pic.twitter.com/Fn4RYDvqxL
— Narendra Modi (@narendramodi) December 13, 2017