प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने समावेशी और आम सहमति के सिद्धांतों पर आधारित अन्तर्राष्ट्रीय बहुपक्षीय व्यापार प्रणाली के प्रति भारत की वचनबद्धता दोहराई है। नई दिल्ली में विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) की अनौपचारिक मंत्रिस्तरीय बैठक में प्रतिनिधियों से मुलाकात में उन्होंने यह बात कही। श्री मोदी ने कहा कि विश्व व्यापार संगठन मतभेदों को सुलझाने की कारगर प्रणाली है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सभी देशों को बहुपक्षीय व्यापार प्रणाली की चुनौतियों का मुकाबला करना होगा। श्री मोदी ने कहा कि दोहा और बाली में हुई मंत्रिस्तरीय बैठक के फैसलों को लागू किया जाना अभी बाकी है। प्रधानमंत्री ने इस अनौपचारिक बैठक के लिए भारत के निमंत्रण पर मिली उत्साहजनक प्रतिक्रिया पर संतोष व्यक्त किया।
बातचीत के दौरान बहुपक्षीय व्यापार से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर चर्चाएं हुईं। कई मंत्रियों ने इस मंत्रिस्तरीय बैठक की मेजबानी करने के लिए भारत द्वारा की गई पहल की सराहना की।
गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत करते हुए प्रधानमंत्री ने विश्वास जताया कि डब्ल्यूटीओ की अनौपचारिक मंत्रिस्तरीय बैठक में विचार-विमर्श सकारात्मक साबित होंगे। उन्होंने नियम आधारित ऐसी बहुपक्षीय व्यापार प्रणाली के लिए भारत की प्रतिबद्धता दोहराई जो समावेश या समग्रता और आम सहमति पर आधारित हो। उन्होंने कहा कि एक सुदृढ़ विवाद समाधान व्यवस्था भी डब्ल्यूटीओ के महत्वपूर्ण फायदों में से एक है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि बहुपक्षीय व्यापार प्रणाली के समक्ष मौजूद चुनौतियों से निपटना आवश्यक है। उन्होंने यह बात रेखांकित की कि दोहा दौर और बाली मंत्रिस्तरीय बैठक में लिए गए निर्णयों को अभी तक लागू नहीं किया गया है। उन्होंने अल्पविकसित देशों के प्रति करुणामय दृष्टिकोण अपनाने की जरूरत पर पुन: विशेष बल दिया।
प्रधानमंत्री ने उपर्युक्त अनौपचारिक बैठक के लिए भारत के आमंत्रण पर उत्साहवर्धक प्रतिक्रिया जताए जाने पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह बहुपक्षवाद और डब्ल्यूटीओ के सिद्धांतों में वैश्विक विश्वास को दर्शाता है।
Interacted with Ministers and Dignitaries who are attending the Informal @wto Meeting in Delhi. We discussed various areas pertaining to multilateral trade. https://t.co/rMLzfyawT0
— Narendra Modi (@narendramodi) March 20, 2018
Reiterated India’s commitment to a rule-based multilateral trading system that is guided by inclusiveness and consensus.
Also highlighted some challenges for the multilateral trading system and the need to overcome them.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 20, 2018