प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गोवा के स्थापना दिवस पर राज्य के लोगों को शुभकामनाएं दी हैं। अपने ट्वीट संदेश में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘गोवा के स्थापना दिवस के अवसर पर राज्य के लोगों को मेरी शुभकामनाएं। गोवा प्राकृतिक सुंदरता और गर्मजोशी से स्वागत करने वालों की भूमि है। राज्य कई क्षेत्रों में भारत के विकास पथ को समृद्ध कर रहा है। मैं आने वाले वर्षों में गोवा की निरंतर प्रगति की कामना करता हूं।’
Greetings to the people of Goa on the occasion of their Statehood Day. Goa is a land of scenic beauty and warm hearted people. The state is enriching India’s development trajectory in many sectors. I pray for Goa’s continued progress in the years to come.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 30, 2020