योग को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का लगाव किसी से छिपा नहीं है। जब भी समय मिलता है वह देश के लोगों को योग के महत्व के बारे में जरूर समझाते हैं। पीएम मोदी योग के प्रचार प्रसार के लिए काम करते रहे हैं और पीएम मोदी के प्रयास से ही 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रुप में मनाया जाता है। इसी कड़ी में पीएम मोदी ने अपने 3डी अवतार से अर्ध पादहस्तासन के गुर सिखाए हैं। पीएम मोदी ने ये वीडियो अपने ट्विटर पर शेयर किया है। आप भी देखिए और सीखिए पादहस्तासन-
Making Padahastasana a regular part of your lives will make your body healthier and your mind calmer. What more can one ask for! pic.twitter.com/eOe5SxybHV
— Narendra Modi (@narendramodi) April 10, 2018